जामा मस्जिद के शाही इमाम इमाम बुखारी के PRO की मौत, फैली सनसनी

1st Bihar Published by: Updated Wed, 10 Jun 2020 11:53:07 AM IST

जामा मस्जिद के शाही इमाम इमाम बुखारी के PRO की मौत, फैली सनसनी

- फ़ोटो

DESK : दिल्ली में कोरोना का कहर जारी है. देश की राजधानी में लगातार बढ़ रहे कोरोना के आंकड़े अब लोगों को डराने लगा है. इसी बीच दिल्ली के जामा मस्जिद के शाही इमाम अहमद बुखारी के पीआरओ की कोरोना वायरस से मौत हो गई है. 

मिली जानकारी के अनुसरा बुखारी के पीआरओ अमानतुल्ला की जांच रिपोर्ट पॉजिटव आने के बाद उन्हें  दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां वे कोरोना को हरा नहीं सकें और बुधवार की अहले सुबह उनकी मौत हो गई. 

जमा मस्जिद के खोले जाने को लेकर इमाम बुखारी सक्रिय हो गए हैं. उन्होंने खुद लोगों से अपील करने के साथ राय भी मांगी है कि कुछ समय के लिए मस्जिद को बंद रखा जाए ताकि कोरोना संक्रमण के खतरे को कम किया जा सके.