DUMKA: दिल को दहला देने वाली घटना एक बार फिर दुमका में सामने आई है। जहां एक बार फिर एक युवती को जिंदा जलाने की कोशिश की गयी। बुरी तरह से झुलसी युवती को रिम्स में भर्ती कराया गया जहां जिन्दगी और मौत के बीच जुझ रही पीड़िता ने आखिरी सांसें ली।
एकतरफा प्यार में जिंदा जलाकर मारने का मामला दुमका में सामने आया है। शादी से इनकार करने पर आरोपी ने सोयी लड़की पर पेट्रोल छिड़क दिया जिससे वह बुरी तरह से झुलस गयी और इलाज के दौरान रिम्स उसकी मौत हो गयी। घटना जरमुंडी थाना क्षेत्र के भालकी भरतपुर गांव की है जहां शादी से मना करने पर राजेश राउत ने नानी के साथ सो रही 18 वर्षीय युवती पर पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी।
आनन-फानन में परिजन युवती को अस्पताल ले गये जहां उसकी नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने रिम्स रेफर कर दिया। रिम्स में पीड़िता जिन्दगी और मौत से जुझ रही है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
बताया जाता है कि पीड़िता जामा थाना क्षेत्र की रहने वाली है। जबकि आरोपी युवक जिसने पेट्रोल छिड़ककर आग लगायी थी वो रामगढ़ थाना क्षेत्र के महेशपुर का रहने वाला है जिसकी पहचान राजेश राउत के रूप में हुई है। पीड़िता ने अपने बयान में बताया कि चार दिन पहले ही राजेश ने जान से मारने की धमकी दी थी। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता नानी के घर पर रहकर स्नातक परीक्षा की तैयारी कर रही थी। उसकी मुलाकात राजेश राउत से 2021 में हुई थी जिसके बाद राजेश उससे प्यार करने लगा। राजेश ने उससे शादी की बात कही। लेकिन घरवालों ने शादी से इसलिए इनकार कर दिया कि राजेश पहले से ही शादीशुदा था। पीड़िता के परिजनों ने जब शादी से इनकार किया तब गुरुवार की देर रात सोए अवस्था में ही पेट्रोल छिड़कर युवक ने आग के हवाले कर दिया। युवती 70 फीसदी जल चुकी है जिसका इलाज रिम्स में चल रहा था। शुक्रवार को रिम्स में ही इलाज के दौरान लड़की ने दम तोड़ दिया।
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि दुमका के जरमुंडी की मारुति बिटिया के निधन की दुःखद खबर से मर्माहत हूँ। आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है। परमात्मा दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवार को दुःख की विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे। दिवंगत बिटिया के परिजन को रु 10 लाख की सहायता राशि देने हेतु निर्देश दिया है।
गौरतलब है कि 23 अगस्त को भी दुमका में इस तरह की घटना हुई थी। जहां 16 साल की छात्रा के शरीर पर पेट्रोल छिड़क कर जलाने की कोशिश की गई थी। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी। वही आज इसी तरह की दूसरी घटना सामने आई है। पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी राजेश राउत को गिरफ्तार कर लिया। रिम्स में पीड़िता की मौत के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। घटना से सभी बिन्दुओं की जांच की जा रही है।