शादी का कुक निकला कोरोना पॉजिटिव, दूल्हा-दुल्हन समेत 100 लोग क्वारंटाइन

1st Bihar Published by: Updated Tue, 16 Jun 2020 07:56:04 AM IST

शादी का कुक निकला कोरोना पॉजिटिव, दूल्हा-दुल्हन समेत 100 लोग क्वारंटाइन

- फ़ोटो

DESK : देशभर में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है. लेकिन इनसब के बीच सरकार ने देश को अनलॉक कर दिया है. जिसके बाद अब सारी चिजें पटरी पर लौटने लगी है.शादियों का सिलसिला शुरू हो चुका है. 

इसी बीच एक बड़ी खबर मध्य प्रदेश के छतरपुर से सामने आई है. जहां शादी में शामिल कुक कोरोना पॉजिटिव निकला है. जिसके बाद शादी समारोह में हड़कंप मच गया. बताया जाता है कि छतरपुर के ग्राम पंचायत बंधा में एक शादी समारोह में जो व्यक्ति खाना बनाने आया था वह कोरोना पॉजिटिव था. रैंडम जांच के तहर उसका सैंपल लिया गया था. वो शादी समारोह में ही था कि उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई.  इसकी जानकारी किसी को नहीं थी. त

इसकी सूचना एक स्थानीय व्यक्ति ने प्रशासन की टीम दी, इसके बाद हड़कंप मच गया. जानकारी मिलते ही मौके पर  जिला पंचायत सीईओ के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम  पहुंची और कुक को जिला अस्पताल ले जाया गया. वहीं दूल्हा-दुल्हन समेत शादी में शामिल 100 लोगों को क्वारंटाइन कर दिया गया. जिस एरिया में शादी थी उसको कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया.