Bihar Crime News: बिहार में भूमि विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस टीम पर हमला, डायल 112 के जवानों ने भागकर बचाई जान; 18 लोगों पर केस दर्ज बिहार में जीविका योजना से बदली महिलाओं की जिंदगी, 57 हजार करोड़ का मिला ऋण Bihar Politics: ‘नीतीश कुमार का विकास शहरों तक ही सीमित’ चचरी पुल के उद्घाटन के मौके पर बोले मुकेश सहनी Bihar Politics: ‘नीतीश कुमार का विकास शहरों तक ही सीमित’ चचरी पुल के उद्घाटन के मौके पर बोले मुकेश सहनी Kishtwar Cloudburst: किश्तवाड़ में बादल फटने से अबतक 33 की मौत, 100 से अधिक लोग घायल; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Kishtwar Cloudburst: किश्तवाड़ में बादल फटने से अबतक 33 की मौत, 100 से अधिक लोग घायल; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Bihar News: दरभंगा एयरपोर्ट पर यात्रियों का हंगामा, नाइट लैंडिंग नहीं होने से बढ़ी परेशानी Bihar News: दरभंगा एयरपोर्ट पर यात्रियों का हंगामा, नाइट लैंडिंग नहीं होने से बढ़ी परेशानी अपने प्रिय मित्र सतीश कौशिक की याद में Anupam Kher ने शुरू किया यह नेक काम, अब विश्व भर में हो रही सराहना Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग को बताया BJP की B टीम, दो वोटर आईडी को लेकर खूब बरसे
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 17 Mar 2024 03:00:45 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : लोकसभा चुनाव को लेकर तारीखों का एलान कर दिया गया है। इस बार देश के अंदर सात चरणों में चुनाव होगा और बिहार के अंदर पहले चरण में 4 लोकसभा सीट पर चुनाव होगा। इसमें एक सीट वर्तमान में पशुपति पारस की पार्टी के पास हैं। लेकिन, इस बार की चर्चा के अनुसार पारस की पार्टी को एक भी सीट नहीं दिया जा रहा है। ऐसे में अब इस मामले में पारस की पार्टी के सबसे पुराने नेता और पूर्व बाहुबली सांसद सूरजभान सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि - 'शादी- -ब्याह रोज नहीं होता है, हमलोग दस साल से एनडीए के साथ हैं और अब उम्मीद ही नहीं हक़ बचा है।
सूरजभान सिंह ने कहा कि - पार्टी की तैयारी तो बिहार की सभी 40 सीटों पर लड़ने की है और लगभग हर दल की रहती है। वहीं एनडीए के नजरअंदाज करने के सवाल पर उन्होने कहा कि- शादी ब्याह एक बार होता है। एनडीए के साथ हमारा 10 पुराना रिश्ता है। 2014 से 2024 तक साथ हैं। और गठबंधन का रिश्ता हमने ईमानदारी से निभाया है। हम क्यों इधर-उधर होंगे। अभी उम्मीद नहीं बल्कि हक बचा है। हर चीज का समय होता है। राजनीति पल-पल में बदलती है। हम रामविलास पासवान के सिद्धांत पर आज भी हैं, कल भी रहेंगे।
इसके साथ ही पारस की पार्टी का लालू के साथ नजदीकियों के सवाल पर सूरजभान सिंह ने कहा कि- लालू यादव बिहार के लीडर है। उनसे बातचीत चलती रहती है। 2013 में होती थी, 2010 में होती थी, 2024 में भी हो रही है और आगे भी होती रहेगी। हमलोग हरलोग से बात करते हैं, बात करने में क्या समस्या है, हर पार्टी के लोग एक दूसरे से बात करते रहते हैं।
उधर, नवादा सीट से चुनाव लड़ने को लेकर इनके भाई चंदन सिंह ने कहा कि- हम कभी भी चिराग पासवान के पास नहीं जाएंगे, यह सब काम हमसे नहीं होता है। हम झुकने वाले नहीं है और हम किस बात को लेकर झुकें वो क्या चीज़ हैं जो उनके आगे झुकें। हम एनडीए में थे और आज भी हैं और आगे भी रहने की संभावना है। हम जैसे कल थे वैसे ही आज भी हैं।
आपको बता दें कि पशुपति पारस भी कह चुके हैं उनके तीन सांसद जहां-जहां से सांसद है, वहीं से चुनाव लड़ेंगे। बीजेपी के बड़े नेता फिर विचार करें। हम आज तक एनडीए गठबंधन का हिस्सा हैं। हमारे दल से 5 सांसद हैं, एनडीए ने हमारी पार्टी को तरहीज नहीं दी, जिसमे पार्टी निराश है। हम और हमारे सांसद बीजेपी की लिस्ट का इंतजार करेंगे। लिस्ट के आधार पर हम गठबंधन का फैसला करेंगे। दरवाजा खुला हुआ है।