सेल्फी के चक्कर में 2 हजार फीट गहरे खाई में गिरा युवक, रस्सी के सहारे निकाला गया

सेल्फी के चक्कर में 2 हजार फीट गहरे खाई में गिरा युवक, रस्सी के सहारे निकाला गया

DESK: जब से स्मार्ट फोन लोगों की जिन्दगी में आया तब से जीवनशैली को इसने बदल कर रख दिया। जो काम करने के लिए लोग घंटों लाइन में लगा करते थे उस काम को अब वो स्मार्ट फोन से ही चंद मिनटों में करते है और परेशानी से बचते हैं। स्मार्ट फोन का सही इस्तेमाल हो तो ठीक है लेकिन इसका यदि गलत प्रयोग करते हैं तो मुसीबत खड़ी हो जाती है। अब जरा इस युवक को ही ले लीजिए यह घूमने के लिए अपने साथियों के साथ घर से निकला था। 


लेकिन इस दौरान यह युवक लगातार इस सुनहरे पल को अपने स्मार्ट फोन में कैद कर लेना चाहता था। हरेक गतिविधियों और प्रकृति के खुबसुरत नजारे को वह अपने मोबाइल में कैप्चर कर रहा था। ऐसा वह इसलिए कर रहा था कि बाद में सोशल मीडिया पर इसे वह अपलोड करता और लोगों को दिखाता कि वह कहां घुमने गया था। लेकिन सेल्फी लेने के चक्कर में उसकी जान आफत में फंस गई।


युवक  2 हजार फीट गहरे खाई के ऊपर से झरने का सेल्फी ले रहा था। सेल्फी लेने के दौरान उसका पैर अचानक फिसल गया और वह दो हजार फीट गहरे खाई में जा गिरा। उसकी यह हरकत उसे बड़ी मुसीबत में डाल दिया था। लेकिन ऐन वक्त पर पुलिस और पुरातत्व विभाग की टीम ने उसकी जान बचा ली। 


मामला महाराष्ट्र के औरंगाबाद स्थित छत्रपति संभाजी नगर का है जहां अजंता गुफा के सामने युवक सेल्फी ले रहा था। इस दौरान चार दोस्त भी उसके साथ थे। युवक सेल्फी लेने के लिए सप्त कुंड झरने के ऊपर चढ़ गया था लेकिन तभी उसका पैर फिसल गया और वह दो हजार फीट नीचे गहरे खाई में गिर गया। 


युवक ने किसी तरह पत्थर को पकड़ लिया जिससे उसकी जान बच गयी। जिसके बाद रेस्क्यू टीम ने रस्सी के सहारे युवक को सुरक्षित खाई से बाहर निकाला। घटना 24 जुलाई की बतायी जा रही है। युवक की पहचान सोयगांव निवासी गोपाल पुंडलिक चव्हाण के रूप में हुई है। खाई से युवक को निकाले जाने के बाद रेस्क्यू टीम ने राहत की सास ली। युवक को रेस्क्यू करते किसी ने वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है।