सीमा हैदर और सचिन की शादी की तस्वीरें हुई वायरल, चूड़ी, सिंदूर और वरमाला में दिखी पाक की हसीना

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 21 Jul 2023 10:29:11 PM IST

सीमा हैदर और सचिन की शादी की तस्वीरें हुई वायरल, चूड़ी, सिंदूर और वरमाला में दिखी पाक की हसीना

- फ़ोटो

DESK: पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर और सचिन की प्रेम कहानी इन दिनों चर्चा में है। अब सोशल मीडिया पर सीमा हैदर और सचिन की शादी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। वायरल हो रहीं तस्वीरों में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि सीमा हिंदू परिधान में सचिन के साथ नजर आ रही है। तस्वीरों में उनके चार बच्चे भी साथ दिख रहे हैं।


दरअसल, सीमा का दावा है कि ये तस्वीरें तब की हैं जब सीमा और सचिन ने नेपाल में शादी की थी। सीमा अब तक बार-बार यह कहती आ रही हैं कि जब वो नेपाल आई थीं तब उनके चारों बच्चे पाकिस्तान में ही थे। लेकिन तस्वीरों में सीमा के चारों बच्चे भी दिख रहे हैं। तस्वीरों में सचिन सीमा के गले में जयमाला डाल रहा है। सीमा के हाथों में चूड़ियां, गले में मंगलसूत्र और सिर पर सिंदूर है।


बता दें कि पाकिस्तान से भागकर भारत आई सीमा हैदर ने राष्ट्रपति से भारत की नागरिकता देने की मांग की है। राष्ट्रपति के पास दया याचिका दायर करते वक्त सीमा हैदर ने अपनी और सचिन की शादी की तस्वीरें जमा की हैं। याचिका में सीमा ने बतायाकि उसने और सचिन ने 13 मार्च, 2023 को नेपाल के पशुपति नाथ मंदिर में शादी की थी। 


इन तस्वीरों से सीमा का एक झूठ भी सामने आ गया है। उसने दावा किया था कि वह उसने नेपाल में सचिन के साथ शादी की थी तब उसके बच्चे साथ नहीं थे हालांकि तस्वीरों में उसके चारों बच्चे साथ दिख रहे हैं। सीमा ने दावा किया था कि शादी के बाद वह पाकिस्तान चली गई और फिर अपने बच्चों को लेकर भारत में अवैध तरीके से घुसी थी।