स्कूल से पढ़ाई कर साइकिल से घर लौट रही थी दसवीं की छात्रा, तेज गति से आ रहे बाइक सवार ने मारी ठोकर, छात्रा की हुई मौत

स्कूल से पढ़ाई कर साइकिल से घर लौट रही थी दसवीं की छात्रा, तेज गति से आ रहे बाइक सवार ने मारी ठोकर, छात्रा की हुई मौत

 SITAMARHI: सीतामढ़ी में स्कूल से पढ़कर घर लौट रही दसवीं की छात्रा की बाइक की ठोकर से दर्दनाक मौत हो गई। घटना डुमरा थाना क्षेत्र के गोसाईपुर ईट भट्ठा के पास की है। मृतका की पहचान मुरारी महतों की बेटी रानी के रूप में हुई है जो कमला गर्ल्स हाई स्कूल डुमरा में दसवीं कक्षा की छात्रा थी। 


रानी साइकिल से स्कूल जाती थी। आज भी वह साइकिल से ही स्कूल गयी हुई थी और घर लौटने के दौरान तेज रफ्तार बाइक ने उसकी साइकिल में ठोकर मार दी जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। घटना से गुस्साएं लोगों ने बाइक सवार को पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। ठोकर मारने वाले बाइक सवार की पहचान सुनील के रुप में हुई है जो हरिहरपुर का रहने वाला है।


लड़की को ठोकर मारने के बाद वह मौके से भाग रहा था तभी वहां मौजूद ग्रामीणों ने पकड़ लिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया और उसे थाने ले गये। वही छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेजा गया है। इस घटना से मृतका के परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजन आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की मांग कर रहे हैं। वही पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है।