स्कूल से गायब रहने वाले शिक्षक हो जाएं सावधान! अब दो बार देना होगा अटेंडेंस रजिस्टर की डिटेल

स्कूल से गायब रहने वाले शिक्षक हो जाएं सावधान! अब दो बार देना होगा अटेंडेंस रजिस्टर की डिटेल

PURNEA: स्कूल में लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों की अब खैर नहीं होगी। पूर्णिया जिला शिक्षा पदाधिकारी शिवनाथ रजक ने एक आदेश जारी कर सभी स्कूल के हेडमास्टर की विद्यालय खुलने के आधा घंटा बाद और स्कूल बंद के बाद उपस्थित पंजी (अटेंडेंस रजिस्टर) की तस्वीर खींचकर व्हाट्सएप ग्रुप को भेजने को कहा है। ग्रुप बनने के साथ ही यह नियम लागू हो जाएगा। इसको लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने अपने पत्रांक 734 दिनांक 1 जून 2022 के तहत जारी किए गए आदेश में कहा है कि स्कूल में टीचर्स की 100 परसेंट अटेंडेंस के लिए ये फैसला लिया गया है। 


इसके लिए प्राइमरी से प्लस टू तक के सभी स्कूल खुलने के आधा घंटा बाद और स्कूल बंद होने के समय अटेंडेंस रजिस्टर की तस्वीर लेकर व्हाट्सप्प ग्रुप पर भेजेंगे। शिक्षा विभाग की ओर से ये ग्रुप तैयार किया जाएगा। इस ग्रुप में हेडमास्टर अटेंडेंस रजिस्टर की फोटो खींचकर भेजेंगे। जिला शिक्षा पदाधिकारी शिवनाथ रजक ने बताया की लगातार शिक्षकों की अनुपस्थिति की शिकायत सामने आती है, जिसको लेकर ये कदम उठाया गया है। 


दरअसल कई स्कूलों में टीचर्स अपनी ड्यूटी को गंभीरता से नहीं लेते हैं। कई बार तो ये शिकयत भी आई है कि शिक्षक स्कूल पहुंचकर अटेंडेंस बनाकर चले जाते हैं। इससे बच्चों को काफी परेशानी होती है और उनकी शिक्षा व्यवस्था प्रभावित होती है। इसी को लेकर यह आदेश जारी किया गया है।