स्कूल में जांच करने गए अधिकारी तो युवती ने उठा लिया चप्पल, वीडियो वायरल

स्कूल में जांच करने गए अधिकारी तो युवती ने उठा लिया चप्पल, वीडियो वायरल

SUPAUL: बिहार के सुपौल जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां छातापुर के मोहम्मदगंज स्थित प्राथमिक विद्यालय डकही शर्मा टोला में जांच के लिए पहुंचे शिक्षा विभाग के डीपीओ स्थापना पर एक लड़की ने चप्पल उठा लिया। दरअसल यहां शिक्षक रमेश कुमार रमण के 65 महीने से वेतन रुका हुआ है। 


मामले को लेकर जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक़ विद्यालय के शिक्षक रमेश कुमार रमण की सैलरी रुकी हुई है। इसको लेकर बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले नियोजित शिक्षक आमरण धरना दे रहे हैं। इसी मामले की जांच करने डीपीओ स्थापना स्कूल पहुंचे थे। इसी दौरान एक युवती ने उनपर चप्पल उठा दिया। वह बार बार शिक्षक की सैलरी को लेकर सवाल उठा रही थी। 


अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में युवती के हाथ में चप्पल दिख रहा है, जो लगातार वेतन भुगतान की मांग कर रही है। इसके बाद पदाधिकारी अपनी गाड़ी में बैठकर वहां से निकल गए। इस मामले को लेकर डीईओ सुरेंद्र कुमार ने कहा कि मामले की फिलहाल सूचना नहीं मिली है। अगर ऐसा कोई मामला रहेगा तो इस पर कार्रवाई की जाएगी।