DESK: हम बात पड़ोसी देश पाकिस्तान की कर रहे हैं जहां हिन्दू की संख्या कम है। हिन्दूओं को वहां अल्पसंख्यक माना जाता है। हिन्दूओं के साथ अत्याचार की खबरें बराबर आती रहती है। इस बार भी कुछ इसी तरह की बात सामने आई है।
दरअसल पाकिस्तान के उच्च शिक्षा आयोग ने एक फरमान जारी किया है कि अब वहां के स्कूलों और कॉलेजों में रंगों का त्योहार होली नहीं मनाया जाएगा। उच्च शिक्षा आयोग ने होली मनाने पर प्रतिबंध लगा दिया है।
इसके पीछे आयोग ने यह तर्क भी दिया गया है कि होली मनाना देश की इस्लामी पहचान के खिलाफ है। यह इस्लामिक देश के सांस्कृतिक मूल्यों से पूरी तरह अलग हैं। दरअसल इस्लामाबाद के कायद-ए-आजम यूनिवर्सिटी में होली उत्सव की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसके बाद पाकिस्तान के उच्च शिक्षा आयोग ने यह कदम उठाया है। होली नहीं मनाने को लेकर अधिसूचना भी जारी कर दी है।