MUZAFFARPUR : इस वक्त की बड़ी खबर मुजफ्फरपुर से सामने आ रही है जहां एसबीआई कैश लूट कांड में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने एसबीआई में लूट को अंजाम देने वाले तीन लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इन लुटेरों के पास से 3 लाख रुपए भी बरामद किए हैं.
भीखनपुरा भारतीय स्टेट बैंक की शाखा से हथियारबंद अपराधियों ने शुक्रवार को लगभग 7 लाख रूपए लूट लिया था. जब बैंक का कार्य चल रहा था उसी दौरान कस्टमर लाइन में खड़े थे. तभी 6 -7 की संख्या में हथियारबंद अपराधी बैंक के अंदर घुस गए थे.
अपराधियों ने मैनेजर के केबिन में जाकर अपने कब्जे में ले लिया और साथ ले जाकर वह पूरे बैंक में लूटपाट करते रहे. लूटपाट करने के बाद बैंक से निकल कर फरार हो गए. इस दौरान बैंक में कोई सुरक्षाकर्मी नहीं था.