SASARAM: इस वक्त की बड़ी खबर सासाराम से है, जहां एक कैदी ने पुलिस हाजत में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. घटना रोहतास जिला के इंद्रपुरी ओपी थाना की है.
बताया जा रहा है कि तिलौथू के हुरका का रहने वाला श्रीकांत बीती रात ट्रैक्टर चोरी के आरोप में गिरफ्तार हुआ था. पुलिस श्रीकांत और उसके बेटे गौरव को पकड़ कर थाने लाई थी. लेकिन रात में ही श्रीकांत ने पुलिस हाजत में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया गया है. फिलहाल पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से इंकार कर रही है. वहीं मृतक के परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया है.
सासाराम से रंजन की रिपोर्ट