SASARAM: इस वक्त की बड़ी ख़बर सासाराम से है, जहां दो भाइयों को गोली मार दी गई है. जमीन के विवाद में दो भाइयों को गोली मारी गई है.
गोली लगने से छोटे भाई की मौत हो गई है, वहीं बड़े भाई की हालत गंभीर है. जिसे इलाज के लिए वाराणसी रेफर किया गया है.
घटना दिनारा के कुड़ गांव की है. मृतक का नाम सत्यम कुमार है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं इस घटना से स्थानीय लोगों और मृतक के परिजनों में गुस्सा है.
सासाराम से रंजन कुमार की रिपोर्ट