PATNA: नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जो सक्षमता परीक्षा लिया गया था उसके नतीजे घोषित कर दिए गए। सक्षमता पास करने वाले नियोजित शिक्षकों को अब राज्यकर्मी का दर्जा दिया जाएगा। नीतीश के मंत्री विजय चौधरी ने सफल नियोजित शिक्षकों को बधाई दी कहा कि नियोजित शिक्षकों से सरकार ने जो वादा किया था उसे पूरा किया।
बता दें कि बिहार सक्षमता परीक्षा 2024 का आयोजन 26 फरवरी से 1 मार्च और 6 मार्च 2024 तक राज्यभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर किया गया था। कक्षा एक से पांच तक में 1,39,010 नियोजित शिक्षक सफल हुए हैं। कुल 93.39 फीसदी नियोजित शिक्षक सक्षमता परीक्षा में पास हुए हैं। नए स्कूलों में सभी शिक्षकों की पोस्टिंग होगी। करीब डेढ लाख नियोजित शिक्षकों ने सक्षमता परीक्षा में भाग लिया था।
हिंदी विषय में 1 लाख 22 हजार 347 शिक्षक पास हुए हैं। कुल 9 हजार 835 नियोजित शिक्षक सक्षमता परीक्षा में फेल हो गए हैं। बाकी विषयों का रिजल्ट भी तीन दिनों के भीतर जारी कर दिया जाएगा। बिहार के जल संसाधन मंत्री ने सक्षमता परीक्षा पास करने वाले नियोजित शिक्षकों को बधाई दी। कहा कि सरकार ने जो वादा उनसे किया था उसे पूरा करने का काम किया।
सक्षमता परीक्षा पास करने वाले सभी नियोजित शिक्षक अब सरकारी शिक्षक माने जाएंगे। इन शिक्षकों की पहली पसंद वाली जिलों में पदस्थापित किया जाएगा। बिहार सरकार ने अपना वचन पूरा किया। नियोजित शिक्षकों को भी मालूम है कि उनका असली हितैषी कौन है? वही महागठबंधन पर मंत्री विजय चौधरी ने हमला करते हुए कहा कि एनडीए तरक्की और विकास का गठबंधन है और महागठबंधन का गठबंधन स्वार्थ का है। इसमें सभी दलों के अपना-अपना एजेंडा है। सब लोग अपने-अपने हिसाब से सोचते हैं तो कहा से गठबंधन बन पाएगा।