सरकार के आश्वासन के बाद भी नहीं थम रहा है छात्रों का आंदोलन, अब रेल मंत्री करेंगे प्रेस कांफ्रेंस

सरकार के आश्वासन के बाद भी नहीं थम रहा है छात्रों का आंदोलन, अब रेल मंत्री करेंगे प्रेस कांफ्रेंस

DESK : सोमवार से आरआरबी-एनटीपीसी के रिजल्ट को लेकर छात्रों का हंगामा थम नहीं रहा है. छात्रों के प्रदर्शन के बाद रेलवे ने भर्ती परीक्षा पर रोक लगा दी है. फिर भी छात्रों में असंतोष है जिसको लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव आज साढ़े तीन बजे प्रेस कांफ्रेंस करेंगे.


बता दें कि इससे पहले छात्रों के इस विरोध प्रदर्शन के बाद रेल मंत्रालय ने रेलवे की दोनों परीक्षाओं पर रोक लगा दी है. जानकारी के अनुसार फिलहाल के लिए एनटीपीएस और लेवल-1 दोनों परीक्षाओं पर ये रोक लगी है. 


साथ ही रेल मंत्रालय ने कमेटी गठित की है जो परीक्षा में पास आउट स्टूडेंट और फेल किए गए स्टूडेंट की बातों को सुनेंगे और कमेटी इसकी रिपोर्ट रेल मंत्रालय को सौपेंगी. उसके बाद रेल मंत्रालय आगे का निर्णय लेगा. 


इधर, पूर्वी-मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि आरआरबी-एनटीपीसी के परिणाम आने के बाद छात्रों में असंतोष देखा गया है. रेलवे बोर्ड ने छात्रों की समस्या को सुलझाने के लिए एक कमेटी का गठन किया है. मेरा छात्रों से निवेदन है कि वह अपने घर जाएं और शांति बनाए रखें.