1st Bihar Published by: Updated Sun, 14 Aug 2022 10:51:25 AM IST
- फ़ोटो
DESK : सरकारी स्कूल के गुरूजी के तो आपने कई कारनामे सुने होंगे। इस बार जो मामला सामने आया है, उसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे। ये मामला बाल मजदूरी या शिक्षकों के शैक्षणिक योग्यता से जुड़ा हुआ नहीं है बल्कि इस बार एक हेडमास्टर साहब शराब पीकर स्कूल परिसर में टल्ली पाए गए हैं। मामला प्रकाश में आने के बाद एक बार फिर शिक्षा व्यवस्था की पोल खुल गई है।
मामला दुमका के शिकारीपाड़ा के एक सरकारी स्कूल का है। यहां गुरूजी शराब के नशे में इतने धुत्त हो गए हैं कि वे उठकर बैठ भी नहीं पा रहे। अब सोचने वाली बात ये है कि अगर एक हेडमास्टर इस हालत में स्कूल में पाए जाएंगे तो वहां पढ़ने वाले बच्चों का भविष्य क्या होगा। वीडियो सामने आने के बाद हेडमास्टर के खिलाफ जांच के आदेश दिए गए हैं।
आपको बता दें, इससे पहले झारखंड के सरकारी स्कूल का वीडियो वायरल हुआ था, जहां छोटे-छोटे बच्चे बोतल लेकर रिपोर्टिंग करते दिखे थे। इस रिपोर्टिंग के ज़रिये स्कूल की व्यवस्था की पोल खुली थी और इस मामले पर भी बड़ा एक्शन लिया गया था।