सारण जिले से राहत की खबर, 12 कोरोना संदिग्धों की रिपोर्ट नेगेटिव आयी

सारण जिले से राहत की खबर, 12 कोरोना संदिग्धों की रिपोर्ट नेगेटिव आयी

SARAN : कोरोना महामारी के बीच राहत की खबर सारण जिले से। सारण जिले में 12 संदिग्धों के रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है। 48 घंटे के अंदर रिपोर्ट नेगेटिव आने की पुष्टि सारण जिला प्रशासन ने की है। 


सारण के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के मुताबिक जिले में अब तक 202 सैंपल की जांच कराई जा चुकी है और केवल एक शख्स का रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया है। जिस शख्स का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है वह इशुआपुर का रहने वाला है। जिला प्रशासन लगातार उसके संपर्क में आए लोगों का टेस्ट करा रही है लेकिन उसमें से ज्यादातर के रिपोर्ट नेगेटिव आ चुके हैं।


आपको बता दें कि सारण जिला सीवान से सटा हुआ है। सीवान में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा के सामने आए हैं लिहाजा सारण जिले को हाई अलर्ट पर रखा गया है। सारण जिला प्रशासन लगातार बाहर से आए लोगों का टेस्ट करा रहा है और अब 12 कोरोना संदिग्धों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद जिले के डीएम और एसपी ने राहत की सांस ली है।