सरकार के वादे नहीं हो रहे पूरे, संयुक्त किसान मोर्चा आज दिल्ली में करेगा बैठक

1st Bihar Published by: Updated Mon, 14 Mar 2022 09:33:52 AM IST

सरकार के वादे नहीं हो रहे पूरे, संयुक्त किसान मोर्चा आज दिल्ली में करेगा बैठक

- फ़ोटो

DESK : संयुक्त किसान मोर्चा आज फिर दिल्ली में बैठक करने वाला है. न्यूनतम समर्थन मूल्य पर पैनल के गठन समेत किसानों से किए गए वादों पर केंद्र की तरफ से अभी कोई जवाब नहीं आया है. इसलिए किसान संयुक्त मोर्चा अब तक की प्रगति की समीक्षा करने के लिए सोमवार को दिल्ली में बैठक करेगा. 


बैठक में भावी कार्ययोजना तय की जाएगी. दिल्ली में दीन दयाल मार्ग पर गांधी पीस फाउंडेशन में सुबह दस बजे बंद कमरे में यह बैठक होगी. केंद्र के तीन कृषिक कानूनों के विरूद्ध संयुक्त किसान मोर्चा ने सालभर आंदेालन चलाया था. 


पांच राज्यों में चुनाव को देखते हुए आखिर सरकार ने झुकते हुए इन विवादास्पद कानूनों को निरस्त कर दिया. साथ ही अन्य छह मांगों पर विचार करने पर सरकार सहमत भी हो गयी. उसके बाद नौ दिसंबर को किसानों ने यह आंदोलन निलंबित कर दिया था.


एसकेएम के एक नेता के अनुसार मोर्चा से जुड़े सभी किसान संघों के नेता इस बैठक में हिस्सा लेंगे. उन्होंने कहा, ‘यह सुनिश्चित करने के वास्ते सरकार पर दबाव बनाने के लिए रोडमैप तय किया जाएगा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य को गांरटी दी जाए और अन्य मांगें पूरी की जाएं.