संजय जायसवाल ने कालाबाजारियों को आतंकवादी बताया, अपने सभी कर्मियों को बोनस देने का किया फैसला

संजय जायसवाल ने कालाबाजारियों को आतंकवादी बताया, अपने सभी कर्मियों को बोनस देने का किया फैसला

PATNA : कोरोना वायरस से के संकट से निपटने के लिए पूरा देश अपनी एकजुटता दिखा रहा है. देशभर में लॉक डाउन किया जा चुका है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने कोरोना से मुकाबले के लिए लोगों से जन समर्थन मांगा है. लॉक डाउन की घोषणा के बाद बाजार में लोगों की बेचैनी को देखते हुए संजय जायसवाल ने कहा है कि कालाबाजारियों और आतंकवादियों में कोई फर्क नहीं है.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि खाद्य सामान की कोई कमी नहीं होने जा रही है. लिहाजा बाजार में अफरा-तफरी ना मचाएं. संजय जायसवाल ने कालाबाजारी से शक्ति के साथ निपटने की अपील भी सरकार से की है. साथ ही साथ बीजेपी के अपने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को यह जिम्मेदारी भी दे दी है कि वह अपने क्षेत्र में कोरोना वायरस को लेकर जागरूकता का ख्याल रखें और साथ ही साथ फोन पर लोगों से हाल-चाल लेते रहें. संजय जायसवाल ने अपने सभी प्रदेश पदाधिकारियों जिला पदाधिकारियों और मंडल अध्यक्षों को कहा है कि वह अपने इलाके के अधिकारियों के संपर्क में रहें और फोन पर उन्हें हर स्थिति से अवगत कराते रहें.


इतना ही नहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने अपने कर्मियों के लिए बोनस की भी घोषणा की है. संजय जायसवाल ने कहा है कि कोरोना संकट के समय अपने सारे कर्मचारियों को बोनस के साथ वेतन दे रहे हैं. संजय जायसवाल ने कहा है कि उनके घर के निर्माण में जिस मजदूर ने भी काम किया है. वह अगर इस वक्त काम नहीं कर रहा है, तो मैं उसे भी 30 मार्च के बाद प्रोत्साहन राशि दूंगा.