1st Bihar Published by: Updated Thu, 18 Aug 2022 02:15:20 PM IST
- फ़ोटो
DESK: समुन्द्र में संदिग्ध नाव मिलने से पूरे जिले में अलर्ट जारी किया गया है। दरअसल महाराष्ट्र के रायगढ़ हरिहरेश्वर तट पर एक नाव से एके-47 समेत कई कारतूस मिला है। जिससे हड़कंप मचा हुआ है।
फिलहाल पुलिस ने नाव समेत हथियारों को जब्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गयी है। फिलहाल स्थानीय लोगों से इस संबंध में पूछताछ की जा रही है। बता दें कि समुद्री इलाकों में आतंकियों के आने की संभावना हमेशा बनी रहती है।
पुलिस इन संभावनाओं को भी ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि संदिग्ध नाव कहां से आई और इसमें एके-47 कहां से लाया गया।