‘लालू प्लस टेन = लालटेन’ : सम्राट ने बताया आरजेडी का असली मतलब, बोले- दूसरों को गाली देना ही राजद की संस्कृति

‘लालू प्लस टेन = लालटेन’ : सम्राट ने बताया आरजेडी का असली मतलब, बोले- दूसरों को गाली देना ही राजद की संस्कृति

PATNA : लोकसभा चुनाव के बीच पक्ष और विपक्ष के नेता शब्दों की मर्यादा को तार-तार कर रहे हैं। पिछले दिनों तेजस्वी यादव की सभा में उनके सामने ही चिराग पासवान की मां को गालियां दी गई। इसे लेकर बिहार की सियासत में खूब बयानबाजी हुई। अब आरजेडी की एक महिला एमएलसी ने चिराग पासवान की मां को लेकर अपशब्द कहे हैं। इसको लेकर बीजेपी ने आरजेडी का असली मतलब समझाया है।


दरअसल, जमुई में तेजस्वी यादव की चुनावी सभा के दौरान किसी समर्थक ने चिराग पासवान की मां के लिए अशब्दों का प्रयोग किया था। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सियासत भी शुरू हों गई। पक्ष और विपक्ष के नेता एक दूसरे पर तरह-तरह के आरोप-प्रत्यारोप लगाते रहे। अभी मामला शांत भी नहीं हुआ था कि आरजेडी एमएलसी उर्मिला ठाकुर द्वारा चिराग पासवान की मां को लेकर अपशब्दों का प्रयोग किया गया है।


आरजेडी एमएलसी द्वारा चिराग पासवान की मां के बारे में टिप्पणी करने पर बीजेपी ने भी हमला बोला है। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि यह राजद की संस्कृति है और वह इसके लिए ही जाना जाता है। दूसरे को गाली देना और समाज के लिए कोई काम नहीं करना इनकी पहचान है। लालटेन का मतलब ही है लालू प्लस टेन इज इक्वल टू लालटेन।


बता दें कि तेजस्वी की सभा में चिराग को गाली देने का मामला चुनाव आयोग पहुंच चुका है। एनडीए प्रतिनिधिमंडल ने पिछले दिनों राज्य निर्वाचन आयोग पहुंचकर आरजेडी और इंडी गठबंधन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी हालांकि इस मामले में फिलहाल चुनाव आयोग की तरफ से कोई एक्शन नहीं लिया गया है। खुद चिराग पासवान ने भी तेजस्वी यादव को पत्र लिखकर उनकी रैली में शामिल असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।