PATNA: दूसरे चरण का लोकसभा चुनाव कल होगा। बिहार की 5 सीटें किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका में 26 अप्रैल को मतदान होगा। मतदान से पूर्व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए मतदाताओं को आगाह किया है। लालू ने कहा है कि भाजपा संविधान और लोकतंत्र को खत्म कर देगी। साथ ही देश से सरकारी नौकरी और आरक्षण को भी भाजपा समाप्त कर देगी।
लालू प्रसाद यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि "सबने चंडीगढ़ मेयर चुनाव में भी देखा, कैसे ये लोकतंत्र को समाप्त कर रहे है? इस चुनाव में सूरत, गुजरात से विपक्षी उम्मीदवार का नामांकन रद्द कर उसे BJP में शामिल करा तथा शेष उम्मीदवारों से पर्चा वापस करा मतदाताओं को उनके वोट देने के लोकतांत्रिक अधिकार से वंचित किया गया है।"
उन्होंने आगे कहा कि देश बचाने वाले इस महत्त्वपूर्ण चुनाव में अपना वोट विवेक और बुद्धि से INDIA गठबंधन को दें अन्यथा ये भाजपाई संविधान और लोकतंत्र खत्म कर पूरे देश में यही सूरत मॉडल लागू कर देंगे। यही नहीं बाबा साहब अंबेडकर द्वारा दिए गये वोट के अधिकार को छीन लेंगे और संविधान और वर्तमान लोकतांत्रिक व्यवस्था को समाप्त कर देंगे।