बिहार: 9 बांग्लादेशी मौलाना समेत 11 को पुलिस ने पकड़ा, सभी को किया गया क्वॉरेंटाइन

बिहार: 9 बांग्लादेशी मौलाना समेत 11 को पुलिस ने पकड़ा, सभी को किया गया क्वॉरेंटाइन

SAMASTIPUR: घर में छिपे 9 बांग्लादेशी मौलाना समेत 11 को पुलिस ने पकड़ा है. सभी एक घर में छिपे हुए थे. पुलिस ने यह कार्रवाई धरमपुर में डॉ.इश्तेयाक के घर पर की है. सभी को क्वॉरेंटाइ किया गया है. 

सदर हॉस्पिटल में कराया गया जांच

सभी को पुलिस ने सदर हॉस्पिटल जांच के लिए लाया. इसके बाद उनलोगों को होटल डबल ट्री में बनाये गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया. इस संबंध में रेस्क्यू कर रहे चिकित्सक ने बताया कि शहर के घनी आवादी वाले इलाके में डॉ इश्तेयाक ने सरकार के लॉकडाउन के आदेश का उल्लघंन करते हुए तबलीगी जमात के 11 लोगों को छुपा कर रखा था. जिसमें 9 लोग बांग्लादेश और 2 लोग झारखंड के हैं.



इन विदेशियों के मिलने की खबर से इलाके के लोग दहशत में आ गए है. हालांकि इसमें कोई भी संदिग्ध कोरोना मरीज है या नहीं इसका खुलासा जांच रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा. बता दें कि निजामुद्दीन जमात तबलीगी में हजारों लोग शामिल हुए थे. इस जमात में शामिल हुई कई लोगों की कोरोना के कारण देश में मौत हो गई है. कई पॉजिटिव पाए गए है. जहां भी इनलोगों की जाने की सूचना मिल रही है वहां पर छापेमारी हो रह है.