DESK: महाराष्ट्र के एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की पिछले दिनों गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इस हत्याकांड की जिम्मेवारी ली थी। इस मामले में पुलिस ताबड़तोड़ एक्शन ले रही है। इसी बीच एक बार फिर लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दकी और एक्टर सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी है।
मंगलवार को धमकी देने के दो मामले सामने आए। बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान के बांद्रा ईस्ट स्थित जनसंपर्क कार्यालय के फोन पर धमकी दी गई। वहीं दूसरी धमकी मंबई कंट्रोल रूप के नबर पर दी गई। मुंबई पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
मुंबई पुलिस के मुताबिक, जीशान सिद्दीकी और सलमान खान को 25 अक्टूबर को धमकी भरा कॉल आया था। फोन करने वाले ने धमकी देने के साथ साथ पैसों की भी डिमांड की थी। जीशान के जनसंपर्क कार्यालय के फोन पर कॉल कर सलमान खान को लेकर धमकी दी गई। पुलिस ने अज्ञात के खिलाख केस दर्ज करते हुए जांच शुरू की और गुरफान नामक युवक को गिरफ्तार किया।
वहीं मो. तैयब ने मुंबई कंट्रोल रूम के नंबर पर मैसेज कर कहा था कि हम सलमान खान को नहीं छोड़ेंगे, लास्ट वार्निंग दे रहे हैं। मैसेज करने वाले शख्स को मुंबई पुलिस ने नोएडा से गिरफ्तार कर लिया है। धमकी देने वाले आरोपी का मकसद पैसे कमाना था। मुंबई पुलिस की टीम गिरफ्तार दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।