BIHATA: शख्स ससुराल पहुंचकर पत्नी को ले जाना चाहता था, लेकिन ससुराल के लोगों ने नहीं जाने दिया और दोबारा आने पर जान से मारने की धमकी दी. जिसके बाद गुस्से में आकर दामाद ने बदला लेने के लिए एक खतरनाक प्लान बना डाला. लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
साले को फंसाने के लिए मांगने लगा रंगदारी
साला से बदला लेने के लिए शख्स ने बिहटा के कई कारोबारियों से साले के नाम पर रंगदारी मांगने लगा. इसको लेकर कॉल करने के अलावे रंगदारी के लेटर लिखकर साले के नाम और मोबाइल नंबर भी लिखकर भेजने लगा. जब पलिस ने गिरफ्तार किया तो यह पूरा मामला सामने आया.
सीसीटीवी में कैद हो गई थी करतूत
एक साथ बिहटा के कई कारोबारियों से रंगदारी मांगने पर दुकानदारों में डर का माहौल हो गया और पुलिस के लिए चुनौती बनता जा रहा था. लेकिन इस दौरान रंगदारी मांगने वाले कि तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद कारोबारियों ने राहत की सांस ली है. फिलहाल बिहटा पुलिस मामले की जांच में जुटी है. रंगदारी वाले पत्र में जो नंबर दिया गया है पुलिस ने उस पर भी बात की है. वह नंबर बिक्रम थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव के रहने वाले युवक का निकला.