खेल जगत से एक चौका देने वाली घटना सामने आई है. जिससे पूरा बांग्लादेश क्रिकेट हिल सकता है. बंगलादेश के अखबार ने दावा किया है कि बंगलादेशी क्रिकेटर शाकिब अल हसन से एक बुकी ने मैच फिक्सिंग के लिए संपर्क साधा था. लेकिन शाकिब अल हसन ने इसकी जानकारी ईसीसी को नहीं दी. जिसके कारण शाकिब पर 2 साल का बैन लग गया है
प्रोटोकॉल के मुताबिक अगर शाकिब को ऐसे कोई भी ऑफर आते है तो उन्हें सबसे पहले इसकी जानकारी आईसीसी को देना चाहिए था लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. रिपोर्ट्स के मुताबिक शाकिब को ऑफर मिलने की भनक एंटी करप्शन यूनिट को लग गई थी. जिसके बात उन्होंने आलराउंडर से बातचीत की. इस बातचीत में शाकिब ने अपनी गलती स्वीकार कर लिया है.
दरअसल शाकिब का इस मुद्दे पर कहना है कि जब बुकी ने मैच फिक्सिंग के लिए संपर्क साधा था तो उन्होंने बिलकुल ही मना कर दिया था. जिसके बाद इस बात को उन्होंने गंभीरता से नहीं लिया. इस वजह से उन्होंने आईसीसी को नहीं बताया. आपको बता दें कि बीसीबी चीफ ने इशारों ही इशारों में शाकिब अल हसन के भारत दौरे पर ना आने की बात कही थी.