ब्रेकिंग न्यूज़

अमरनाथ एक्सप्रेस की बोगी में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, समस्तीपुर में भर्ती फतुहा में पुनपुन नदी में नाव पलटी, दो लापता; 18 लोग तैरकर बचे नीसा देवगन बनीं ग्रेजुएट, काजोल ने चिल्लाकर कहा.. ‘कम ऑन बेबी’, वीडियो वायरल अरवल: हत्या के दो फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार, 30 दिन में सरेंडर का आदेश बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी: अंडे की कैरेट के बीच छिपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी 3132 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त Bihar News: 351 फीट का अनोखा कांवर लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचे शिवभक्त, बाबा गरीबनाथ धाम में करेंगे जलाभिषेक दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल कंकड़बाग में युवक पर चाकू से हमला, आपसी रंजिश का मामला; तीन आरोपी गिरफ्तार समाजसेवी अजय सिंह ने बाढ़ प्रभावित जवैनिया गांव का किया दौरा, राहत सामग्री का किया वितरण

सफाईकर्मी से मौलाना ने कहा-हमारी जवान बहन-बेटी नहीं डालेगी गाड़ी में कचरा, कमीज ऊपर होने से पेट दिखने लगता है, इसलिए अब तू उठाकर डालोगे

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 10 Aug 2023 06:08:54 PM IST

सफाईकर्मी से मौलाना ने कहा-हमारी जवान बहन-बेटी नहीं डालेगी गाड़ी में कचरा, कमीज ऊपर होने से पेट दिखने लगता है, इसलिए अब तू उठाकर डालोगे

- फ़ोटो

DESK: सफाईकर्मी को आपत्तिजनक टिप्पणी करना एक मौलाना को भारी पड़ गया। मौलाना के इस बयान से आहत होकर सफाईकर्मी ने अपने साथियों को यह बात बतायी जिसके बाद सफाई कर्मियों ने थाने का घेराव कर दिया और मौलाना के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कराया। सफाईकर्मी मौलाना की गिरफ्तारी की मांग कर रहे है। उसके मकान पर बुलडोजर चलाए जाने की बात कह रहे हैं। केस दर्ज होने के बाद अपशब्द बोलने वाले आरोपी मौलाना ने दूसरा वीडियो जारी कर सफाई कर्मियों से माफी मांगी है। फिलहाल पुलिस मौलाना की गिरफ्तारी में जुटी है।


दरअसल मामला मध्य प्रदेश के इंदौर का है जहां चंदन नगर इलाके में रहने वाले शादाब खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सफाईकर्मियों ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दिया है। अब मौलाना की मुश्किलें बढ़ती दिख रही है। पुलिस अब मौलाना की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। मौलाना ने दूसरा वीडियो जारी कर सफाई कर्मियों से माफी मांगी है। पहले जो वीडियो वायरल हुआ था उसमें मौलाना ने यह कहते दिखे थे कि "मैंने देखा है कि जो भाभी-मां या जवान बेटियां घर से कचरा उठाकर गाड़ी में डालती हैं तब उनकी कमीज ऊपर हो जाती है और उनका पेट नजर आता है और ये नीच नजर वाले लोग उन्हें घूरकर देखने लगते हैं। हमारी बहू, बेटी, मां का नाखून को गैर व्यक्ति देखें यह हमें मंजूर नहीं है।"


 "मौलाना यह भी कहते नजर आए कि अब हम अपनी बहन बेटियों और भाभियों को गाड़ी में कचरा डालने नहीं देंगे। सफाई कर्मियों से कहा कि हम कूड़ा-कचरा फेंकने के लिए टैक्स देते हैं। दो रुपये रोज के हिसाब से 60 रुपया तुम्हारे मुंह पर भी मारेंगे लेकिन अब कचरे का डिब्बा तू ही उठाएगा। हमारी बहन बेटियां इसे कचरा गाड़ी में नहीं डालेंगी।"  


मौलाना का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद वाल्मिकी समाज के लोगों में आक्रोश व्याप्त है। इनका कहना है कि मौलाना के माफी मांगने से नहीं होगा उसका घर टूटना चाहिए। वो साठ रूपया मुंह पर फेंकने की बात करता है हम 60 हजार रूपये उसके मुंह पर फेकेंगे लेकिन उसको माफ नहीं करेंगे। 


मौलाना के बयान से वाल्मिकी समाज के लोगों को गहरा धक्का लगा है इन्होंने फैसला लिया है कि मौलाना जिस इलाके में रहता है उस इलाके में वे दो दिन तक कचरा नहीं उठाएंगे। अब घर का कचरा मौलाना और उसके घरवालों को ही उठाना होगा। वाल्मिकी समाज के लोगों ने थाने का घेराव किया और मौलाना की गिरफ्तारी की मांग की साथ ही उसके मकान को ढाहने की बात कही।