सादगी से संपन्न हुई सुशील मोदी के बेटे की शादी, CM नीतीश समेत कई मंत्री आशीर्वाद देने पहुंचे

सादगी से संपन्न हुई सुशील मोदी के बेटे की शादी, CM नीतीश समेत कई मंत्री आशीर्वाद देने पहुंचे

DELHI : बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम व भाजपा सांसद सुशील कुमार मोदी के छोटे बेटे अक्षय अमृतांशु की शादी नोएडा में बेहद सादगी से संपन्न हो गई है. इस हाईप्रोफाइल शादी समारोह में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी पहुंचे. 


नीतीश कुमार के साथ ही सांसद रविशंकर प्रसाद और बिहार सरकार में मंत्री मंगल पांडेय, शाहनवाज हुसैन, संजय झा, राजीव प्रताप रूडी भी वर-वधू को आशीर्वाद देने आए. इनके अलावा अधिकतर मेहमान ऑनलाइन शामिल हुए.


मोदी अपने बच्चों की शादी के लिए अक्सर सुर्खियों में रहे हैं और इस बार भी अलग अंदाज से कर रहे हैं. मोदी परिवार से जुड़े लोगों ने बताया कि कोरोना को देखते हुए ये फैसला लिया गया है कि शादी में सिर्फ सीमित संख्या में लोग आयें. जो वर-वधू को आशीर्वाद देना चाहते हैं वे ऑनलाइन आशीर्वाद दें.  


इससे पहले 2017 में उत्कर्ष और यामिनी की शादी दिन में हुई थी. इस शादी को कराने के लिए महाराष्ट्र से पंडित बुलाए गए थे. जो संगीतमय मंत्र पढ़कर शादी के तमाम कर्मकांडों को पूरा किया था. उस शादी में यह भी महत्वपूर्ण हुआ था कि किसी भी मेहमान को भोजन नहीं कराया गया था. उन्हें पटना के हनुमान मंदिर का नैवेद्यम लड्डू प्रसाद दिया गया था. उस शादी में भी देश के कई बड़े लीडर शामिल होने आए थे. इनमें लालू प्रसाद से लेकर अरुण जेटली तक शामिल थे.