नेपाल से लाई जा रही 12 किलो चरस बरामद, तस्कर भी गिरफ्तार पूर्णिया का GD.गोयनका पब्लिक स्कूल हर कसौटी पर खरा उतरा, निरीक्षण टीम ने की सराहना "रस्सी जल जाई लेकिन ऐंठन ना जाए"..बंगला खाली करने को लेकर आरजेडी के विरोध पर गिरिराज सिंह ने कसा तंज रोसड़ा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी उपेंद्र नाथ वर्मा के ठिकानों पर छापेमारी, करोड़ों की नकदी-ज्वेलरी बरामद IAS संजीव हंस के करीबी ठेकेदार रिशुश्री पर ईडी की बड़ी कार्रवाई, 9 ठिकानों पर रेड में 33 लाख कैश बरामद बिहार की 10 लाख महिलाओं को इस दिन मिलेंगे 10-10 हजार रुपये, बाकी लाभार्थियों को कब आएगा पैसा जानिये? PATNA: श्वेत कान्ति के जनक डॉ. वर्गीज कुरियन की जयंती, राष्ट्रीय दुग्ध दिवस के रूप में मनाया गया BIHAR: आचार संहिता उल्लंघन मामले में पूर्व सांसद अजय निषाद आरोप मुक्त, MP-MLA कोर्ट से 6 साल बाद मिली बड़ी राहत BIHAR: PACS की मांग पर सरकार का सकारात्मक रुख, ब्याज-मुक्त अवधि 2 से 6 माह करने पर विचार एक्शन में BJP विधायक: मिड डे मील में गड़बड़ी को लेकर प्रधानाध्यापक की लगाई फटकार, कहा..मैं भी इसी समाज से आता हूं, बख्शूंगा नहीं
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 31 Mar 2023 12:28:31 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार विधानसभा बजट सत्र का आज 20 वीं बैठक है। आज के दिन सदन की कार्रवाई शुरू होने के साथ ही विपक्ष के सबसे काफी हंगामा मचाया गया। इस बीच आज सदन के अंदर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर से अपने पुराने अंदाज में नजर आए। उन्होंने अपने संबोधन के दौरान बीच में टोकने पर भाजपा विधायक को खड़ी-खड़ी सुना दी।
दरअसल, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब सदन में बिहार में बिजली बिल में हुई बढ़ोतरी को लेकर अपनी बात रख रहे थे तो उसी दौरान भाजपा विधायक हरी भूषण ठाकुर बचाओ बीच में उठ खड़े हुए और टोका - टाकी करने लगे। तभी नीतीश कुमार उनपर भड़क गए और कहने लगे कि, अरे यार पहले सुनो तो सही। जब देखो तब तुम फालतू बोलते रहता है। पहले कहां थे फिर बीच में कहा गए अब कहां हो हमको नहीं मालूम है। ऐसे ही बोलते रहते हैं चुप रहिए।
हालांकि, इस दौरान भाजपा के तरफ से भी यह कहा गया कि, आपकी तरह ही है सीखें आप से ही है। तभी सीएम ने कहा शांत रहिए ओर बतबा सुनिए अधिक उताबला नय होइए। तभी विवाद अधिक बढ़ता देख खुद स्पीकर को इस ममाले सामने आना पड़ा और उन्होंने कहा कि, जब मुख्यमंत्री बोल रहे हो और गंभीर बात बता रहे हैं तो सभी को सुनना चाहिए। जिसके बाद मामला शांत हुआ और फिर मुख्यमंत्री ने अपनी बात को रखना शुरू किया।
मालूम हो कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्ष के हंगामे के बीच यह ऐलान कर रहे थे कि, हम बिजली की दर नहीं बढ़ने देंगे। इसको लेकर सरकार 13 हजार 114 करोड़ की सब्सिडी देगी।सरकार को अतिरिक्त भार वहन करना होगा तो करेगा लेकिन बिजली दरों में बढ़ोतरी नहीं की जाएगी।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने बिजली के रेट पर केंद्र सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि देश के सबसे अमीर राज्य महाराष्ट्र से भी महंगी बिजली बिहार को मिल रही है। हम केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि सभी राज्यों को एक ही रेट पर बिजली उपलब्ध करवाई जाए। बढ़ी हुई दरें कल 1 अप्रैल से ही लागू होनी थी। इसलिए हमने आज ही बिजली दर में किसी तरह की बढ़ोतरी नहीं करने का फैसला कैबिनेट से कर लिया है। सदन की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। लंच ब्रेक के बाद फिर से कार्यवाही शुरू होगी।