'महामारी के बीच कोई भूखा ना सोये' संकल्प के साथ जुटे कांग्रेस नेता, फूड पैकेट बना कर लोगों के बीच पहुंचा रहे

'महामारी के बीच कोई भूखा ना सोये' संकल्प के साथ जुटे कांग्रेस नेता, फूड पैकेट बना कर लोगों के बीच पहुंचा रहे

PATNA : कोरोना महामारी के इस दौर में पटना के सदाकत आश्रम में जरुरतमंदों के बीच राहत सामग्री बांटे जाने के लिए 1 हजार फूड पैकेट तैयार किए जा रहे हैं.  इन फूड पैकेट को  युवा कांग्रेस जरूरतमंदों के बीच बांटेगी.

इस बारे में युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गुंजन पटेल ने कहा कि कोरोना महामारी के इस संकट के घड़ी में  कांग्रेस पार्टी सरकार के साथ खुद लोगों तक मदद पहुचाने के मुहिम में जुटी हुई है . इस महामारी के बीच कोई भूखा ना सोये  यह हमारा संकल्प है. इसी सोच के साथ कांग्रेस पार्टी ने इस तरह का फ़ूड पैकेट बना कर लोगों के बीच पहुचाने में जुटी है.


बता दें कि लॉकडाउन के बाद भी देश में कोरोना का कहर लागातार जारी है. कोरोना संक्रमितों की संख्या देश में 20 हजार के पास पहुंच गई है. वहीं मृतकों को आंकड़ा  700 के करीब पहुंचने वाला है. लॉकडाउन के कारण कई परिवारों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लोग राशन से लेकर खाने को तरस रहे हैं.