सड़क हादसे में घायल दो युवक जा रहे थे हॉस्पिटल, दर्द के बाद भी पुलिस ने सड़क पर बनाया मुर्गा

सड़क हादसे में घायल दो युवक जा रहे थे हॉस्पिटल, दर्द के बाद भी पुलिस ने सड़क पर बनाया मुर्गा

GOPALGANJ: लॉकडाउन में बिहार में कई अनोखे मामले सामने आ रहे हैं. सड़क हादसे में दो युवक घायल हो गए. वह बाइक से इलाज के लिए हॉस्पिटल जा रहे थे. इस दौरान रास्ते में रोक पुलिसकर्मियों ने पहले दोनों युवकों को मुर्गा बनाया और फिर उसको हॉस्पिटल जाने दिया. यह घटना गोपालगंज के नगर थाना की है

दर्द के बाद भी दी सजा

घायलों को प्रति पुलिस का अमानवीय चेहरा दिखा. मुर्गा बनाने के बाद भी घायलों को मेंढ़क स्टाइल को कुछ दूर तक चलवाया. दर्द से दोनों युवक परेशान थे. लेकिन पुलिस अपना रौब दिखा रही थी. दोनों युवक अपनी मजबूरी बता रहे थे, लेकिन पुलिस सुनने को तैयार नहीं थी.

पुलिस के खिलाफ लोगों ने की नारेबाजी

जब इस बात की जानकारी गांव के लोगों को लगी तो वह लॉकडाउन में बाहर निकले और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. ग्रामीणों ने मांग की है कि लॉकडाउन के नाम पर परेशान करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई हो. पुलिस लॉकडाउन के नाम पर निर्दोष लोगों को परेशान कर रही है. जिससे इमरजेंसी सेवा में भी बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. बता दें कि इससे पहले पटना पुलिस भी आरोप लगा था कि वह लॉकडाउन में आलू कारोबारी से पैसा मांग रहे थे. वह देने को तैयार नहीं था, जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने गोली मार दिया था. बाद में तीनों को सस्पेंड कर दिया गया.