1st Bihar Published by: Pranay Raj Updated Mon, 27 Apr 2020 12:45:49 PM IST
- फ़ोटो
NALANDA : नालंदा में सब्जी मंडी लगाने पर जमकर हंगामा हुआ है। दो गावों के लोगों के बीच जमकर रोड़ेबाजी हुई। रोड़ेबाजी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को खदेड़ दिया। पुलिस मौके पर कैंप कर रही है।
जिले के गिरियक से बड़ी खबर सामने आ रही है। सब्जी मंडी पर बवाल हो गया।गिरियक थाना क्षेत्र के मरकट्टा गांव और कोइरी बीघा गांव के लोग आमने-सामने आ गए। एक दूसरे पर जमकर रोड़ेबाजी होने लगी। रोड़ेबाजी में किसानों की खेत में लगी फसल भी बर्बाद हो गयी।
घटना की सूचना मिलते ही गिरियक पुलिस मौके पर पहुंच गई और रोड़ेबाजी कर रहे लोगों को वहां से खदेड़ दिया। फिलहाल घटनास्थल पर पुलिस कैंप कर रही है और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर रही है। रोड़ेबाजी करने वाले बदमाशों को चिन्हित कर पुलिस के द्वारा धर पकड़ शुरू कर दी गई है।