पटना में सब्जी दुकानदारों की मनमानी, आसमान छूने लगा दाम

पटना में सब्जी दुकानदारों की मनमानी, आसमान छूने लगा दाम

PATNA : कोरोना के लगातार बढ़ते हुए मामले को देखते हुए बिहार में लॉकडाउन किया गया है. लॉकडाउन में बैंक, एटीएम,  दूध, सब्जी, पेट्रोल, दवा सहित सभी इमरजेंसी दुकाने खुली रहेंगी. पर इसके बाद भी सब्जी का रेट आसमान तक पहुंच गया है. 


मार्केट में कम सब्जी आने के कारण रेट बढ़ा दिया गया है. वहीं लोग भी पैनिक बाइंग करने लगे हैं. पटाना के अंटा घाट स्थित सब्जी बाजार में फर्स्ट बिहार की टीम जब हालात का जायजा लेने पहुंची तो सब्जी का रेट दुगना दिखा. 

खरीदारी करने आए लोगों का कहना है कि वे लोग स्टोर करने के लिए ज्यादा सब्जी खरीद रहे हैं. वहीं दुकानदारों का कहना है कि डिमांड के हिसाब से सब्जी का सप्लाई मार्केट में नहीं हो रहा है,इसलिए रेट में इजाफा हो गया है. बता दें कि रेट बढ़ाने वाले कारोबारी पर सरकार की नजर है. उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. फर्स्ट बिहार भी आपसे अपील करता है कि पैनिक बाइंग कतई न करें. मार्केट में हर चीजें उपलब्ध है. सरकार इसकी मॉनिटरिंग कर रही है.