MIRJAPUR: मिड डे मील के लिए बनी सब्जी के खौलते भगोने में गिरकर 3 साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई है. घटना यूपी के मिर्जापुर के रामपुर अतरी गांव की है. बताया जा रहा है कि यहां प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालय में मिड-डे मील के लिए सब्जी बनाई गई थी. सब्जी के गर्म भगोने में गिरने से तीन साल की मासूम बच्ची की झुलसकर मौत हो गई है.
ख़बरों के मुताबिक सोमवार की दोपहर जब प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के लिए मिड-डे-मील परोसने की तैयारी चल रही थी तभी तीन साल की आंचल नाम की बच्ची भगोने में गिरकर बुरी तरह से झुलस गई. बताया जा रहा है कि जिस समय यह हादसा हुआ रसोइया मोबाइल में बिजी थी. सब्जी के भगोने में गिरने के बाद बच्ची 80 फीसदी से ज्यादा जल गई. बच्ची को अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई.
वहीं इस घटना के बाद रसोइया स्कूल छोड़कर भाग गई. पूरे मामले पर कार्रवाई करते हुए डीएम सुशील कुमार पटेल ने स्कूल के हेड मास्टर को निलंबित कर दिया है साथ ही रसोइया के खिलाफ केस दर्ज कराने का आदेश भी दिया है. वहीं इस हादसे के लिए मृतक के परिजनों ने स्कूल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है.