Bihar News: बिहार के इन 46 प्रखंडों में खुलेंगे नए प्रदूषण जांच केंद्र, बिहार सरकार दे रही इतनी सब्सिडी Bihar News: बिहार के इन 46 प्रखंडों में खुलेंगे नए प्रदूषण जांच केंद्र, बिहार सरकार दे रही इतनी सब्सिडी Bihar Police News: बिहार के इस जिले के 24 थानों में नये थानाध्यक्षों की तैनाती, SSP के आदेश पर बड़ा फेरबदल Bihar Police News: बिहार के इस जिले के 24 थानों में नये थानाध्यक्षों की तैनाती, SSP के आदेश पर बड़ा फेरबदल Vaishali-Encounter: मारा गया कुख्यात अपराधी, पुलिस के साथ मुठभेड़ में हुआ ढेर--एसटीएफ का एक जवान घायल Bihar Crime News: बिहार में भूमि विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस टीम पर हमला, डायल 112 के जवानों ने भागकर बचाई जान; 18 लोगों पर केस दर्ज बिहार में जीविका योजना से बदली महिलाओं की जिंदगी, 57 हजार करोड़ का मिला ऋण Bihar Politics: ‘नीतीश कुमार का विकास शहरों तक ही सीमित’ चचरी पुल के उद्घाटन के मौके पर बोले मुकेश सहनी Bihar Politics: ‘नीतीश कुमार का विकास शहरों तक ही सीमित’ चचरी पुल के उद्घाटन के मौके पर बोले मुकेश सहनी Kishtwar Cloudburst: किश्तवाड़ में बादल फटने से अबतक 33 की मौत, 100 से अधिक लोग घायल; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 29 Apr 2024 03:45:03 PM IST
- फ़ोटो
BEGUSARAI : बिहार में एक तरफ आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बेगूसराय में चुनावी जनसभा के जरिए बेगूसराय के सीटिंग सांसद गिरिराज सिंह के लिए वोट की अपील कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ स्थानीय सांसद का उनके ही इलाके में जमकर विरोध हो रहा है। बेगूसराय लोकसभा की जनता गिरिराज सिंह से यह सवाल कर रही है कि पिछले दफा यानी 2019 में हमने आपको वोट देकर संसद में भेजा था। लेकिन वहां जाने के बाद आपने अपने इलाके में क्या काम किया? आपने कहीं कुछ भी ऐसा काम नहीं किया है, जिससे आपको फिर से वोट दिया जाए। मतदाताओं के इस सवाल का गिरिराज सिंह को कोई जवाब भी नहीं सूझ रहा है और वो भागे फिर रहे हैं।
दरअसल, बेगूसराय में भाजपा ने एक बार फिर से गिरिराज सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है। इसके बाद से ही वहां के भाजपा समर्थकों में गिरिराज सिंह को लेकर काफी नाराजगी है। लोगों का कहना है कि वह कहीं नजर नहीं आते हैं। जनता जब अपनी समस्या लेकर उनके पास जाती है तो वह सुनते तक नहीं हैं। इनके पास कोई भी काम करवाने के लिए महीनों इंतजार करना पड़ता है।
सबसे बड़ी बात यह है कि इन्होंने जिस गांव को सांसद निधि से गोद लिया है, उसकी हालत तो बद से बदतर हो चुकी है। इसके बाबजूद इनको कोई फर्क नहीं पड़ता है। क्योंकि इन्हें यह लगता है कि बेगूसराय की जनता मोदी के नाम पर इनको वोट जरूर देगी। लेकिन, इस बार ऐसा नहीं होगा। जनता गिरिराज सिंह से सवाल करेगी कि आपने पिछले पांच वर्षों में क्या किया है? जबकि आप खुद केंद्र में मंत्री भी हैं। आपके जिम्मे दो-दो मंत्रालय हैं।
ऐसे में अब एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में यह देखा जा सकता है कि बेगूसराय के सीटिंग सांसद और इस बार फिर से चुनाव मैदान में उतरे गिरिराज सिंह अपने लोगों के साथ अपने संसदीय क्षेत्र के एक गांव में जनता के बीच वोट अपील कर रहे हैं। तभी वहां मौजूद ग्रामीणों ने गिरिराज सिंह का विरोध शुरू कर दिया और कहा कि आपने पिछले पांच सालों में अपने क्षेत्र के लिए क्या किया है। जो आपको हम अपना वोट दें ? हमने आपको अपना मानकर पिछले लोकसभा चुनाव में बेगूसराय के बेटा कन्हैया कुमार को चुनाव हरा दिया। लेकिन इसके बावजूद आपने कुछ भी नहीं किया?
https://twitter.com/firstbiharnews/status/1784890613814419650
इसके बाद इसके बाद गिरिराज सिंह वहां के स्थानीय भाषा में जवाब देते हैं और कहते हैं कि हम बेगूसराय का बेटा नहीं हैं क्या? हमारा भी ननिहाल बेगूसराय है। आप आप से पैदा लिए हैं, हम अपनी मां से पैदा लिए हैं। गिरिराज सिंह ने कहा कि तू बाप से पैदा लेलहो हैं और हम माय से। हम बेगुसराय से बेटा नयछिय। उसके बाद वहां मौजूद ग्रामीणों ने कहा कि अनर्गल बोल रहल छहो लेकिन गिरिराज सिंह उनकी बात सुनने को तैयार नहीं हुए और अपनी गाड़ी में बैठकर रवाना हो गए।