रूपेश सिंह के हत्या के आरोपी को आर्म्स एक्ट में जेल, पटना पुलिस ने रिमांड पर नहीं लिया

रूपेश सिंह के हत्या के आरोपी को आर्म्स एक्ट में जेल, पटना पुलिस ने रिमांड पर नहीं लिया

PATNA : इंडिगो के एयरपोर्ट स्टेशन मैनेजर रूपेश सिंह हत्याकांड में पकड़े गए ऋतुराज को पटना पुलिस ने आर्म्स एक्ट में जेल भेज दिया है. पटना पुलिस ने यह दावा किया था कि रूपेश सिंह की हत्या ऋतुराज ने की थी और एसएसपी की प्रेस कांफ्रेंस के दौरान ऋतुराज ने भी मीडिया के सामने इसका कबूलनामा किया था, लेकिन अब इस मामले में पुलिस ने ऋतुराज को राम कृष्णा नगर थाने में दर्ज आर्म्स एक्ट के मामले के अंदर जेल भेज दिया है.

राम कृष्णा नगर थाने में जो मामला दर्ज किया गया है उसके मुताबिक ऋतुराज के खेमनीचक स्थित घर में छापेमारी के दौरान जब पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया तो ऋतुराज के पास से एक पिस्तौल और चार जिंदा कारतूस बरामद किए गए. इस मामले को लेकर राम कृष्णा नगर थाना के अंदर आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया गया था पटा पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस बात का खुलासा किया था कि रूपेश सिंह की हत्या ऋतुराज ने ही की. ऋतुराज के ऊपर सबसे पहले आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया है और इस मामले में उसे जेल भेज दिया गया है.

हालांकि पुलिस ने अभी ऋतुराज को रिमांड पर नहीं लिया है, लेकिन माना जा रहा है कि बहुत जल्द ऋतुराज के खिलाफ दूसरे मामले भी दर्ज कर सकती है, लेकिन पटना के एसएसपी ने जिस बड़े तामझाम के साथ 2 दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस की और रुपेश हत्याकांड का खुलासा किए जाने का दावा किया, उसके बावजूद जिस तरह से  ऋतुराज को आर्म्स एक्ट में जेल भेजा गया और उसे रिमांड पर लेने की पहल शुरुआत में नहीं की गई इसके बाद कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं.

 रामकृष्णा नगर थानेदार राम शंकर सिंह के स्वलिखत बयान के आधार पर रितुराज के खिलाफ आर्म्स एक्ट का एक मामला दर्ज किया गया है. जिसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया और फिर उसे न्यायिक हिरासत में फुलवारी जेल भेज दिया गया. पुलिस के समक्ष उसने बयान दिया कि रूपेश सिह हत्याकांड में एनएमसीएच डोमटोली के पवन कुमार और नून का चौराहा का मो. बौआ और एक अन्य इस घटना में शामिल था.