RT-PCR की तरह ही होगा मंकीपॉक्स का भी टेस्ट, 50 मिनट में मिलेगा रिपोर्ट

RT-PCR की तरह ही होगा मंकीपॉक्स का भी टेस्ट, 50 मिनट में मिलेगा रिपोर्ट

DESK: मंकीपॉक्स का 4 मामला अभी तक देश में सामने आया हैं। केरल में 3 और दिल्ली में 1 मामले आने के बाद पटना में भी मंकीपॉक्स का एक संदिग्ध केस सामने आया है। पटना सिटी के गुरहट्टा में रहने वाली महिला का सैंपल लिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही यह क्लीयर हो पाएगा की मंकीपॉक्स वायरस है या नहीं। यह वायरस अब तक 77 देशों में फैल चुका है। इसके बढ़ते मामलों को देखते हुए डब्लूएचओ ने हेल्थ इमरजेंसी घोषित कर दिया है।


 वही अब इसके जांच को लेकर सवाल उठने लगे हैं। लोगों भी जानना चाहते है कि इसकी जांच कैसे की जाएगी। तो अब उनके सवालों का जवाब भी सामने आ गया है। भारत की Genes2Me कंपनी ने एक ऐसा RT-PCR टेस्ट तैयार किया है जिसकी मदद से 50 मिनट के अंदर सटीक रिजल्ट मिल सकेगा। इससे यह पता चल पाएगा कि व्यक्ति मंकीपॉक्स वायरस से संक्रमित है या नहीं। 


आईसीएमआर से जब तक हरी झंडी नहीं मिल जाती तब तक इसे मार्केट में नहीं उतारा जा सकता। इस किट का उपयोग अस्पताल, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर जांच के दौरान किया जा सकता है। अभी यह टेस्ट मार्केट में नहीं आया है सिर्फ रिसर्च के लिए ही इसका इस्तेमाल किया जा रहा है।