DESK : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और विश्व हिंदू परिषद के दिल्ली स्थित कार्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. जानकारी के मुताबिक, आरोपित युवक धमकी देते हुए अलग-अलग समय में दोनों कार्यालयों में पहुंचा था. एक जगह पर उसने रेकी की थी, जबकि दूसरी जगह पर कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी दी. आरोपी ने कहा कि उसके नबी के बारे में क्या बोले जा रहे हो, क्या समझ रहे हो आप, हमें भी बताना आता है. इस कार्यालय को बम से उड़ा देंगे. जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने उसे दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया.
दरअसल, पहले वह युवक उदासीन आश्रम स्थित संघ कार्यालय पहुंचा. इसके बाद वहां से झंडेवाला स्थित विहिप के प्रदेश कार्यालय पहुंचा. आरोपी वहां विहिप के प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र गुप्ता को धमकी देने लगा. उसने कहा कि हमारे आका ने तय किया है इन सब कार्यालयों को बम से उड़ा देना है. जिसपर उन्होंने समझदारी दिखाते हुए, उसे एक कमरे में बंद कर दिया और पुलिस को बुला लिया.
पहारगंज के एसएचओ ने बताया कि आज दोपहर खबर मिली कि झंडेवालान मंदिर के सेकेंड फ्लोर पर स्थित विश्व हिंदू परिषद के कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी दी गई. खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी राजकुमार पांडे को हिरासत में ले लिय. आरोपी की पहचान मध्य प्रदेश के सीधी निवासी के रूप में हुई है. वह लगभग 26 साल की उम्र के साथ स्नातक होने का दावा कर रहा है, उसके पिता सरकारी अस्पताल सिद्धि में ड्राइवर हैं और मां गृहिणी हैं. पुलिस संदिग्ध युवक से पूछताछ कर रही है.