PATNA: रेलवे पुलिस के जवानों ने राजेंद्र नगर स्टेशन से एक शातिर मोबाइल चोर को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. पुलिस ने इस चोर के पास के पास यात्रियों से चुराए गए दो महंगे मोबाइल फोन बरामद किए हैं.
बताया जा रहा है कि यह शातिर स्टेशन पर अपना मोबाइल चार्ज कर रहे यात्रियों को अपना निशाना बनाता था और देखते ही देखते उसका मोबाइल फोन चोरी कर लिया करता था. जानकारी के मुताबिक चोरी किए हुए दोनों मोबाइल फोन की कीमत करीब 22 हजार रुपए है.
आरपीएफ के मुताबिक मोबाइल के इस शातिर चोर का नाम रितिक कुमार है और वो पटना जिले के ही फतुहा रेपुरा का रहने वाला है.