सासाराम में चोरों ने भगवान को भी नहीं बख्शा, आभूषण सहित दान-पात्र का ताला तोड़ कर चुराए रुपये

सासाराम में  चोरों ने भगवान को भी नहीं बख्शा, आभूषण सहित दान-पात्र का ताला तोड़ कर चुराए रुपये

ROHTAS: जिले में चोरों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस बार चोरों ने भगवान को भी नहीं बख्शा है. ताजा मामला बिक्रमगंज के नटवार रोड की है, जहां चोरों ने थाने से महज कुछ कदमों की दूरी पर दुर्गा मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. 

थाना से चंद कदमों की दूरी पर स्थित दुर्गा मंदिर का चोरों ने दान-पात्र का ताला तोड़कर उसमें रखे रुपए चुरा लिए. इसके साथ ही चोरों ने देवी के आभूषण सहित अन्य सामान भी उठा ले गए.

शुक्रवार की सुबह जब लोग पूजा करने मंदीर आए तो चोरी की जानकारी मिली. दान-पात्र का ताला टूटा हुआ था और उसमें रखे रुपये भी गायब थे और देवी के स्वर्ण-आभूषण भी नहीं था. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है.