रोहिणी आचार्य का रूडी पर अटैक : बोलीं- हार के डर से ग्रसित खोखले लोग शोर ज्यादा मचाते हैं, लड़ना है तो सामने से लड़ो

रोहिणी आचार्य का रूडी पर अटैक : बोलीं- हार के डर से ग्रसित खोखले लोग शोर ज्यादा मचाते हैं, लड़ना है तो सामने से लड़ो

PATNA : लोकसभा चुनाव में बिहार में सारण संसदीय सीट काफी हॉट मानी जा रही है। इस सीट से लालू प्रसाद ने अपनी बेटी रोहिणी आचार्य को चुनाव मैदान में उतारा है। यहां रोहिणी और बीजेपी के मौजूदा सांसद राजीव प्रताप रूडी के बीच सीधी टक्कर है। ऐसे में दोनों तरफ से बयानबाजी तेज होती जा रही है। बीजेपी द्वारा नामांकन पर सवाल उठाने पर भड़की रोहिणी ने एनडीए उम्मीदवार राजीव प्रताप रूडी पर हमला बोला है।


दरअसल, सारण संसदीय सीट से एनडीए उम्मीदवार राजीव प्रताप रूडी ने पिछले दिनों कहा था कि चुनावी हलफनामे के अनुसार रोहिणी का पता पटना है, छपरा नहीं है। अगर वह चुनाव जीत गईं तो उनसे मिलने के लिए लोगों को अंतरिक्ष या सिंगापुर जाना होगा। रूडी के इस बयान पर अब रोहिणी ने पलटवार किया है। सोशल मीडिया एक्स पर रोहिणी ने अपनी भड़ास निकाली है।


रोहिणी ने एक्स पर लिखा, “पराजित होने की प्रबल संभावना से ग्रसित लोग ही झूठे-भ्रामक प्रचार- प्रॉपगेंडा की आड़ में अपना कायरपन छिपाते हैं .. गलत नहीं कहा- माना और जाना गया है कि " खोखले बर्तन-खोखली चीजें ,खोखले लोग शोर ज्यादा मचाते हैं.. लड़ना है तो सामने से लड़ो, कब तक लड़ोगे डरे–छिपे”


बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव आयोग को आवेदन देकर रोहिणी आचार्य के नामांकन में दिए गए शपथ पत्र में कई बिंदुओं पर आपत्ति जताई है। शिकायतकर्ता ने कहा है कि रोहिणी आचार्य ने अपने नामांकन पत्र में दिए गए शपथ पत्र में कई तथ्यों को छिपाया है। उन्होंने शपथ पत्र में आय का सही ब्योरा नहीं दिया है। रोहिणी के नामांकन पत्र और शपथ पत्र में कई खामियां हैं। बीजेपी ने रोहिणी की नागरिकता पर भी सवाल उठाए हैं।