चेन्नई, कोयंबटूर के बाद अब बेंगलुरू में उठाइए रोबोट रेस्टोरेंट का लुत्फ, 5 महिला रोबोट सर्व कर रहीं खाना

1st Bihar Published by: 13 Updated Mon, 19 Aug 2019 09:12:17 AM IST

चेन्नई, कोयंबटूर के बाद अब बेंगलुरू में उठाइए रोबोट रेस्टोरेंट का लुत्फ, 5 महिला रोबोट सर्व कर रहीं खाना

- फ़ोटो

DESK: बेंगलुरू में अब आप रोबोट रेस्टोरेंट का लुत्फ उठा सकते हैं. चेन्नई, कोयंबटूर के बाद अब बेंगलुरू में शहर का पहला रोबोट रेस्टोरेंट खुल गया है. बेंगलुरू के इंदिरा नगर में 100 फीट की गली में ये रेस्टोरेंट खुला है. इस रोस्टोरेंट में 5 महिला रोबोट खाना सर्व करती हैं. इस रोबोट रेस्टोरेंट में एक साथ 50 लोगों के खाने की व्यवस्था की गई है. हर टेबल पर एक टैबलेट रखा है, जिसके जरिये कस्टमर्स खाना ऑर्डर करते हैं या रोबोट को बुला सकते हैं. इंटरेक्टिव रोबोट में इस तरह के फंक्शन लगे हैं, जिससे बर्थ-डे या खास मौकों पर रोबोट्स कस्टमर्स को शुभकामना संदेश भी सुनाते हैं. इन रोबोट को को बेहतर सर्विस देने के लिए प्रोग्राम किया गया है. रेस्टोरेंट के स्टाफ को भी अच्छे से ट्रेनिंग दी गई है, जिससे वे इस रोबोट रेस्टोरेंट के संचालन में आने वाली किसी भी दिक्कत को ठीक कर सकें. शहर में रोबोट रेस्टोरेंट खुलने से लोगों में गजब का उत्साह दिख रहा है. खासकर बेंगलुरू के यूथ इस रेस्टोरेंट की तरफ ज्यादा अटरैक्ट हो रहे हैं.