राजद प्रत्याशी ने पहले कहा-भूमिहार हूँ, चमार नहीं, बात बढ़ी तो माँगी माफ़ी

राजद प्रत्याशी ने पहले कहा-भूमिहार हूँ, चमार नहीं, बात बढ़ी तो माँगी माफ़ी

PATNA: वैशाली लोकसभा सीट से राजद के प्रत्याशी मुन्ना शुक्ला आज बड़बोलेपन में बुरी तरह फँसे. मुन्ना शुक्ला ने मीडिया से बात करते हुए बोल दिया- मैं भी भूमिहार हूँ, चमार नहीं. इस के बाद बड़ा बखेड़ा खड़ा हो गया. अब मुन्ना शुक्ला ने माफ़ी माँगी हैं. 


दरअसल मुन्ना शुक्ला शनिवार को दोपहर में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से चुनाव का सिंबल लेने पहुँचे थे. लालू से मिलकर बाहर निकले तो मीडिया ने घेर लिया. सवाल पूछा जाने लगा कि उन्हें राजद का टिकट का मिल रहा है तो क्या भूमिहार वोट देंगे. क्या भूमिहार राजद के साथ आयेंगे. रौ में आये मुन्ना शुक्ला बोल गये- मैं भी भूमिहार हूँ चमार नहीं. 


मुन्ना शुक्ला का ये बयान वायरल हो गया. देश भर में इस पर चर्चा होने लगी. एनडीए नेताओं ने भी हमला बोला. कहा कि इस बयान से राजद का दलित विरोधी चेहरा उजागर हो गया है. मामला लालू प्रसाद यादव के पास पहुँचा तो उन्होंने भी मुन्ना शुक्ला को फ़ोन पर फटकार लगायी. 


आख़िरकार मुन्ना शुक्ला को माफ़ीनामा जारी करना पड़ा. उन्होंने अपना बयान मीडिया के पास भेजा है. इसमें कहा गया है कि उनका मक़सद किसी जाति की भावना को ठेस पहुँचाना नहीं था. फिर भी अगर किसी की भावना आहत हुई हैं तो वे माफ़ी माँगते हैं.