लोकसभा चुनाव 2024 : RJD ने JDU पर बूथ पर कब्जा करने के लगाए आरोप : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को लिखा पत्र ; कर दी यह बड़ी मांग

लोकसभा चुनाव 2024 : RJD ने JDU पर बूथ पर कब्जा करने के लगाए आरोप : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को लिखा पत्र ; कर दी यह बड़ी मांग

PATNA : लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में बिहार की पांच सीटों पर जारी वोटिंग के बीच राष्ट्रीय जनता दल ने जेडीयू पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू पर बूथ कब्जा करने का आरोप लगाते हुए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र लिखा है और कार्रवाई की मांग की है।


मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को लिखे पत्र में आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने आरोप लगाया है कि मुंगेर लोकसभा क्षेत्र के मोकामा विधानसभा के बूथ संख्या 200, 201, 202, 205, 207, 208, 209, 210, 211, 212, 213, 219, 221, 222, 223, 224, 225, 226, 227, 228, 229, 232, 233, 234, 235, 236, लखीसराय विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 236, 237, 238, 265, 266, 349, 392, बडहरिया नगर परिषद के सभी 29 बूथों पर एवं सूर्यगढ़ा विधानसभा के 157, 179 को कब्जा कर लिया गया है।


आरजेडी ने आरोप लगाया है कि इन बूथों पर नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के समर्थकों द्वारा कब्जा कर गरीब और कमजोर लोगों को मतदान नहीं करने दिया जा रहा है। साथ ही यह भी आरोप लगाया है कि इसकी शिकायत करने पर जिला प्रशासन द्वारा भी किसी तरह की कोई मदद नहीं की जा रही है। आरजेडी ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से अनुरोध किया है कि उक्त मामलों को संज्ञान में लेकर त्वरित कार्रवाई की जाए, जिससे मतदान से वंचित लोग शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कर सके।


बता दें कि एनडीए ने मुंगेर संसदीय सीट से जेडीयू के मौजूदा सांसद ललन सिंह को अपना साझा उम्मीदवार बनाया है। ललन सिंह का सीधा मुकाबला आरजेडी उम्मीदवार से है। आरजेडी ने भी बाहुबली अशोक महतो की पत्नी अनिता देवी को अपना उम्मीदवार बनाया है। इस सीट पर सुबह से शांतिपूर्ण मतदान चल रहा था। हालांकि दोपहर बाद आरजेडी ने आरोप लगाया कि जेडीयू के लोगों ने कई बूथों पर कब्जा कर लिया है और वाजिब मतदाताओं को भी वोट नहीं देने दिया जा रहा है।