‘कानून हाथ में ना लें सरकार और व्यवस्था दोनों बदलने वाली है’ : आरजेडी ने अधिकारियों को चेताया

‘कानून हाथ में ना लें सरकार और व्यवस्था दोनों बदलने वाली है’ : आरजेडी ने अधिकारियों को चेताया

PATNA : लोकसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के पटना में राजभवन में ठहरने को लेकर आरजेडी ने सवाल उठाए हैं। आरजेडी ने आरोप लगाया है कि राजभवन से प्रशासनिक अधिकारियों में लगातार हस्तक्षेप किया जा रहा है। राजभवन से अधिकारियों से लेकर मुख्य सचिव तक से बात कराई जा रही है।


आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शाह पर आरोप लगाया है कि राजभवन से अधिकारियों से बात कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को सचेत हो जाना चाहिए क्योंकि व्यवस्था और सरकार दोनों बदल रही है। अगर कानून तोड़ने की कोशिश कीजिएगा तो इस बार पटना से लेकर दिल्ली तक बहुत प्रतिकार होगा। 


मनोज झा ने कहा कि छठे चरण का चुनाव 25 मई को होना है और पूरे भारत के साथ-साथ बिहार में बदलाव की हालत में जनता है। प्रधानमंत्री पर बड़ा हमला बोलते हुए आरजेडी सांसद ने कहा कि आपका नल ले जाएगा, भैंस ले जाएगा, मंगलसूत्र छीन लेगा। प्रधानमंत्री ने कहा है कि भगवान ने उन्हें दूत बनाकर भेजा है। अगर हम लोग घर में बोलेंगे तो हमें डॉक्टर के पास ले जाया जाएगा, कहा जाएगा कि उनका दिमाग ठीक नहीं है।


छपरा कांड पर मनोज झा ने कहा कि सब कुछ का हिसाब होगा। सम्राट चौधरी के इस बयान पर कि रोहिणी अपनी मां राबड़ी देवी और लालू प्रसाद के बॉडीगार्ड को लेकर घूम रही हैं, इसपर पलटवार करते हुए मनोज झा ने कहा कि हमें पता है कि वह हताश हैं। ठंडा रहिए आपके लिए भी वैकल्पिक व्यवस्था किया जाएगा।