RJD में शामिल होंगे लोजपा सांसद महबूब अली कैसर ; चिराग के साथ जाने का किया था एलान ; टिकट कटने पर लिया फैसला

RJD में शामिल होंगे लोजपा सांसद महबूब अली कैसर ; चिराग के साथ जाने का किया था एलान ; टिकट कटने पर लिया फैसला

PATNA : लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग से पहले चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रामविलास) को बड़ा झटका लगा है। खगड़िया से लोजपा के निवर्तमान सांसद महबूब अली कैसर कल रविवार को आरजेडी में शामिल हो जाएंगे। आरजेडी ने इसकी पुष्टि कर दी है। कैसर ने पिछले दिनों पशुपति कुमार पारस की पार्टी से इस्तीफा देने के बाद चिराग पासवान की पार्टी में जाने का एलान किया था। लेकिन उन्होंने अब पाला बदल लिया है।


दरअसल, एनडीए में पारस की पार्टी राष्ट्रीय लोजपा को एक भी सीट नहीं मिलने के बाद पार्टी में भगदड़ मच गई। खगड़िया से राष्ट्रीय लोजपा के सांसद महबूब अली कैसर अचानक चिराग से मिलने पहुंचे थे और पारस की पार्टी छोड़ने का एलान कर दिया था। इसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि वह जल्द ही चिराग की लोजपा (रामविलास) में शामिल हो जाएंगे। लेकिन यहां उनकी बात नहीं बनी।


चिराग पासवान ने भागलपुर के स्वर्ण कारोबारी राजेश वर्मा को खगड़िया से टिकट देकर मैदान में उतार दिया। टिकट नहीं मिलने के बाद आखिरकार महबूब अली कैसर ने आरजेडी में जाने का फैसला ले लिया। आरजेडी ने खगड़िया की सीट सीपीएम को दे दी है। ऐसे में महबूब अली कैसर सीपीएम उम्मीदवार का समर्थन कर अब चिराग पासवान को टक्कर देंगे। आरजेडी के प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन ने जानकारी दी है कि कैसर रविवार को आरजेडी में शामिल हो जाएंगे।