GOPALGANJ: गोपालगंज में आपसी विवाद उस समय जानलेवा बन गया जब आरजेडी नेता अपने ही भाई को गोली मार दी. आपसी नोकझोंक के बाद सिकंदर कुशवाहा ने अपने ही भाई और पूर्व वार्ड पार्षद भाई सत्येंद्र कुशवाहा को गोली मारकर गंभीर रुप से घायल कर दिया. इस गोलीबारी में एक युवक को भी गोली लग गई जिसकी मौके पर ही मौत हो गई.
मामला आपसी विवाद का है जहां सिकंदर ने अपने लाइसेंसी राइफल से सत्येंद्र पर गोली चला दी. इस हमले में सत्येंद्र गंभीर रुप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल सत्येंद्र ने सिकंदर पर शराब का अवैध कारोबार करने का आरोप लगाया है और कहा है कि जब उसने भाई को यह अवैध धंधा करने से मना किया तो उसने गोली मार दी.
वहीं पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी राजद नेता सिंकदर कुशवाहा की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की लेकिन आरोपी मौके से फरार हो गया.