ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर Bihar news: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने बुलाई अहम बैठक, संघ से समन्वय की दिशा में बड़ा कदम Bihar news: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने बुलाई अहम बैठक, संघ से समन्वय की दिशा में बड़ा कदम पुलिस के 'सर्किल इंस्पेक्टर' का कार्यालय बन गया दुकान, रुपया दीजिये नाम हटवाइए और जोड़वाइए, DIG ने कर दिया सस्पेंड Bihar News: मंत्री विजय शाह के खिलाफ बिहार में केस दर्ज, कर्नल सोफिया को बताया था पाकिस्तानियों की बहन Bihar News: मंत्री विजय शाह के खिलाफ बिहार में केस दर्ज, कर्नल सोफिया को बताया था पाकिस्तानियों की बहन BIHAR CRIME: 25 हजार का ईनामी TOP-10 अपराधी टाइगर गिरफ्तार, लंबे समय से थी जमुई पुलिस को तलाश Bihar Crime News: पांच करोड़ के आभूषण लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा, दो लाख का इनामी निकला मास्टरमाइंड; कोर्ट का मुंशी भी शामिल Bihar Crime News: पांच करोड़ के आभूषण लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा, दो लाख का इनामी निकला मास्टरमाइंड; कोर्ट का मुंशी भी शामिल ‘घर से दो-दो मुट्ठी चावल लेकर ऑफिस आएं’ सरकारी अधिकारी ने कर्मियों को क्यों दिया ऐसा आदेश?

राजद के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, लालू, राबड़ी, तेजस्वी समेत 40 दिग्गज नेताओं के नाम

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 04 Apr 2024 04:42:03 PM IST

राजद के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, लालू, राबड़ी, तेजस्वी समेत 40 दिग्गज नेताओं के नाम

- फ़ोटो

PATNA : जेडीयू के बाद अब राजद ने लोकसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट गुरुवार जारी कर दी है। इससे पहले भाजपा ने भी अपने स्टार प्रचारक की सूची जारी की थी। राजद के स्टार प्रचारकों की सूची में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव, मीसा भारती, अब्दुल बारी सिद्दीकी सहित 40 दिग्गज नेताओं के नाम शामिल हैं। 


राजद के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी प्रसाद यादव, अब्दुल बारी सिद्दीकी, तेजप्रताप यादव, जगदानंद सिंह, देवेन्द्र यादव, उदय नारायण चौधरी, मनोज झा, कांति सिंह, श्याम रजक, भोला यादव, फैयाज अहमद, मो.फारूक, अनीता देवी, सुनील कुमार सिंह, भाई बीरेंद्र, इसराइल मंसुरी, कुमार सर्वजीत के नाम शामिल हैं। 


वही अशोक कुमार सिंह, स्वीटी सीमा हेम्ब्रम, डॉ.तनवीर हसन, फैसल अली, समीर कुमार महासेठ, रणविजय साहू, कार्तिकेय कुमार, अनिल सहनी, राजेन्द्र राम, अख्तरूल इस्लाम शाहिन, रामवृक्ष सदा, राजवंशी महतो, डॉ.उर्मिला ठाकुर, नेहालुद्दीन, इजहार अहमद, समता देवी, कारी सोहैब, अबु दोजाना, शक्ति सिंह यादव, मुकेश तांती और सिपाही लाल महतो भी राजद के स्टार प्रचारकों में शामिल हैं।


उधर, जेडीयू ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने स्टार प्रचारकों की सूची गुरुवार को जारी कर दी है। इस सूची में सीएम नीतीश कुमार, वशिष्ठ नारायण सिंह, ललन सिंह, विजय चौधरी, अशोक चौधरी, संजय झा, वीजेंद्र यादव, संजय सिंह, रामनाथ ठाकुर, लेसी सिंह, रत्नेश सदा सहित कुल 40 स्टार प्रचारकों के नाम शामिल हैं। लेकिन, बिहार के लिए जारी इस लिस्ट में केसी त्यागी का नाम नजर नहीं आया है। 


वही जदयू के तरफ से जारी लिस्ट में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ-साथ वशिष्ठ नारायण सिंह, ललन सिंह, विजय चौधरी, अशोक चौधरी, संजय झा, बिजेंद्र यादव, संजय सिंह, रामनाथ ठाकुर, लेसी सिंह, रत्नेश सदा, खालिद अनवर सहित 40 लोगों के नाम शामिल हैं। जेडीयू की स्टार प्रचारकों की इस लिस्ट में राज्य मंत्रिमंडल में जेडीयू कोटे के सभी मंत्रियों को शामिल किया गया है। लेकिन सबसे रोचक बात यह है कि इसमें पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी का नाम गायब है। 


दरअसल, लोकसभा चुनाव की तिथि की घोषणा के बाद सभी पार्टियां रणनीति बनाने में जुट गई हैं और कमर कस चुकी हैं। चुनाव में सभी पार्टियां पूरी ताकत झोंकने के मूड में है। ऐसे में जदयू ने अपनी लिस्ट में 40 स्टार प्रचारकों का नाम शामिल किया है। इससे पहले जदयू की सहयोगी पार्टी भाजपा ने भी बिहार के लिए अपने 40 स्टार प्रचारकों का नाम शामिल किया है। इस लिस्ट में पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर योगी आदित्यनाथ तक के नाम शामिल है। भाजपा के तरफ से  राष्ट्रीय नेताओं के साथ-साथ क्षेत्रीय नेताओं को भी इस लिस्ट में दी गई है।