मुंगेर में चुनाव से पहले 1.72 किलो चांदी जब्त, फ्लाइंग स्क्वॉड टीम की बड़ी कार्रवाई मोतिहारी में चिकन पार्टी के बहाने युवक की हत्या, नेपाल से दो आरोपी गिरफ्तार मुंगेर में चुनाव से पहले अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, 15 निर्मित और 8 अर्धनिर्मित पिस्टल के साथ दो गिरफ्तार जमुई में हाई-वोल्टेज ड्रामा: 80 दिन से फरार पति प्रेमिका संग घर लौटा, पहली पत्नी ने थाने में दर्ज करायी शिकायत BIHAR NEWS : रुपए के लेन-देन में महिला के सिर में मारी गोली, शव को सड़क किनारे खेत में फेंका BIHAR NEWS : सुपौल में नदी में नहाते समय किशोरी की दर्दनाक मौत, मातम का माहौल Bihar Assembly Elections : मांझी का सीट हुआ लॉक,फाइनल कर वापस लौट रहे पटना ;जल्द जारी होगा कैंडिडेट का नाम Bihar Politics OTT Series: 'बिहार से हैं क्रोमोसोम में राजनीति हैं ...', जानिए बिहार की पॉलिटिक्स को समझने के लिए क्यों देखना चाहिए यह सीरीज; क्या है खास BIHAR ELECTION : 20 रुपए में एक रसगुल्ला तो पुड़ी-सब्जी के लिए 30 रुपए हुआ तय; चुनाव आयोग ने तय कर रखा है प्रत्याशियों के खर्च की दरें Diwali 2025: दूर कर लें कंफ्यूजन! 20 या 21 अक्टूबर कब है दीपावली? जानें शुभ मुहूर्त और पूजा का सही समय
1st Bihar Published by: VISHWAJIT ANAND Updated Sat, 13 Apr 2024 03:07:49 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: लोकसभा चुनाव को लेकर आरजेडी ने शनिवार को अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया। आरजेडी की तरफ से जारी किए गए घोषणा पत्र को परिवर्तन पत्र का नाम दिया गया है। इस घोषणा पत्र में आरजेडी की तरफ से देश की जनता से बड़े-बड़े वादे किए गए हैं। आरजेडी के इस परिवर्तन पत्र पर बीजेपी ने हमला बोला है। बीजेपी ने आरजेडी का मतलब अपराध, डकैती और नरसंहार करार दिया है और कहा कि है लोगों की जमीन लिखवा कर नौकरी देने वाले लोग गरीबों को झांसा दे रहे हैं।
आरजेडी के घोषणा पत्र का जवाब देते हुए पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक जीवेश कुमार मिश्रा ने कहा कि इंडी गठबन्धन में अकेले घोषणा पत्र जारी किया है। इनके पास कोई विजन नही है और यह अपरिपक्व घोषणा पत्र है। 23 सीट पर चुनाव लड़ने वालों का 24 एजेंडा है। 23 सीट पर चुनाव लड़ेंगे और घोषणा पत्र पूरे देश के लिए जारी कर रहे हैं।
उन्होंने पूछा कि तेजस्वी यादव बताएं कि उनके पास जो विभाग था उसमें उन्होंने कितना नौकरी दिया। जो लोग परिवार से बाहर किसी को नौकरी नहीं दे पाए वे एक करोड़ रोज़गार की बात कर रहे हैं। नरेंद्र मोदी ने 10 लाख से अधिक नौकरी दिया और 10 लाख और देने की तैयारी है। 2017 से 2023 तक कोरोना के बावजूद भी 5.28 करोड़ ईपीएफओ का रजिस्ट्रेशन हुआ है। मतलब भारत सरकार ने उस काल में भी नौकरी दिया है।
जीवेश मिश्रा ने कहा कि केवल सरकारी नौकरी से देश नहीं चल सकता है, रोजगार सृजन से देश चलेगा। सरकार का उसपर भी फोकस है। गरीब आदमी का जमीन लेकर नौकरी देने वाले लोग गरीब को झांसा दे रहे हैं। भारत की महिला आत्मनिर्भर होकर रहना चाहती है। कांग्रेस का घोषणा पत्र मुस्लिम लीग के घोषणा पत्र जैसा है। सेना पर आप सवाल खड़ा किया जा रहा है।
विशेष राज्य के दर्जा को लेकर तेजस्वी पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को अपने बाबूजी से पूछना चहिए, जब वो केंद्र में मंत्री थे तो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं दिलवाया। पटना एयरपोर्ट का जीर्णोधार उनके माता पिता से नहीं हो सका और आज दरभंगा से जहाज उड़ रहे हैं।
बीजेपी विधायक ने आरजेडी पर हमला बोलते हुए कहा कि 500 में गैस सिलेंडर देने की बात करते हैं लेकिन उनकी सरकार में राज्य की महिलाएं लकड़ी पर खाना बनाती रहीं। नरेंद्र मोदी ने महिलाओं की चिंता की और सबको गैस सिलेंडर दिया। उन्होंने कहा कि राजद का मतलब अपराध, डकैती, नरसंहार है। उनके सरकार में 100 से अधिक नरसंहार हुए थे।