RJD की घोषणापत्र पर BJP ने किये सवाल, अपने 15 साल के शासनकाल में लालू-राबड़ी ने कितनी नौकरियां दी?

RJD की घोषणापत्र पर BJP ने किये सवाल, अपने 15 साल के शासनकाल में लालू-राबड़ी ने कितनी नौकरियां दी?

JAMUI : लोक जनशक्ति पार्टी के सुप्रीमो चिराग पासवान के जीजा अरुण भारती जो जमुई से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। रविवार को देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह उनके चुनाव प्रचार के लिए जमुई पहुंचे। इस मौके पर मंच पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष व बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा और चिराग पासवान भी मौजूद रहे। 


बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष व बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने आरजेडी के घोषणापत्र को लेकर तेजस्वी यादव से यह सवाल किया कि 15 वर्षों तक बिहार की सत्ता में लालू-राबड़ी रहे। उनके शासनकाल में कितने लोगों को नौकरियां दी गयी? उन्होंने कहा कि पिछली बार लोकसभा चुनाव में राजद का खाता तक नहीं खुला था। सपना दिखाने वाले तेजस्वी को यह बताना चाहिए कि 15 साल तक उनके पिता और माता जब सत्ता में रहे तो उन्होंने कितने लोगों को नौकरी दी। लोगों से जमीन ठगने की साजिश रची।


सम्राट चौधरी ने कहा कि हम रोजगार देने के लिए तैयार हैं। लोगों को मुद्रा लोन दिया जा रहा है। जिसके माध्यम से देश को समृद्धि की ओर ले जाना है और 10 लाख सरकारी नौकरी भी मिलेगी। उन्होंने कहा कि हम 40 की 40 सीटे जीतेंगे। राजद का खाता इस बार भी नहीं खुलेगा।


वही, चिराग पासवान ने कहा कि तेजस्वी यादव जो एक करोड़ रोजगार का वादा कर रहे हैं, वह अपना वादा कैसे पूरा करेंगे। उनके पास कौन सा रोड मैप है। चिराग पासवान ने यह भी पूछा कि आपकी पार्टी से कौन पीएम का चेहरा है। राजद 23 सीटन पर चुनाव लड़ रहा है और बात देशभर के चुनाव का किया जा रहा है। देश में पीएम चुनने का चुनाव होता है। ऐसे में जब विपक्ष ऐसी बातें करता है तो यही कहा जा सकता है उनका मुंह है, बोल लेने दीजिए। भले ही आरजेडी 100 करोड़ लोगों को रोजगार दे दें। 140 करोड़ की आबादी में बोलने में क्या जाता है।